जिला में अब तक 133173 लोगों के कोविड-19 के सैंपल लैब जांच के लिए आई0जी0एम0सी0 शिमला भेजे गए

mobile testing drive in the Ludhiana

ਮਾਫ਼ ਕਰਨਾ, ਇਹ ਖਬਰ ਤੁਹਾਡੀ ਬੇਨਤੀ ਭਾਸ਼ਾ ਵਿੱਚ ਉਪਲਬਧ ਨਹੀਂ ਹੈ। ਕਿਰਪਾ ਕਰਕੇ ਇੱਥੇ ਦੇਖੋ।

बिलासपुर 27 मई,2021 – मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 प्रकाश दरोच ने बताया कि जिला में अब तक 133173 लोगों के कोविड-19 के सैंपल लैब जांच के लिए आई0जी0एम0सी0 शिमला भेजे गए जिनमें से 121395 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव और 11608 रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है।
उन्होंने बताया कि 153 सैंपल की रिपोर्ट आना अभी बाकी है। उन्होंने बताया कि जिला में अब तक 10101 लोग कोरोना से निजात पा चुके हैं।
उन्होंने बताया कि अब तक 60 वर्ष से उपर के 50071 लोगों को पहली डोज तथा 22685 लोगों को दूसरी डोज दी गई है।
उन्होंने बताया कि 45 से 59 वर्ष तक 60323 लोगों को पहली डोज व 6748 लोंगो को दूसरी डोज दी गई है।
उन्होंने बताया कि 18 से 44 साल के लोगों को कुल 3231 टीके पहली डोज के रुप में लग चुकी है।
उन्होंने बताया कि जिला में 143058 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।