झूठ का सहारा लेकर राजनीतिक एजेंडे तैयार कर रहें सुरजेवाला : डॉ संजय शर्मा

ਮਾਫ਼ ਕਰਨਾ, ਇਹ ਖਬਰ ਤੁਹਾਡੀ ਬੇਨਤੀ ਭਾਸ਼ਾ ਵਿੱਚ ਉਪਲਬਧ ਨਹੀਂ ਹੈ। ਕਿਰਪਾ ਕਰਕੇ ਇੱਥੇ ਦੇਖੋ।

प्रदेश के ओद्योगिक क्षेत्र को बदनाम करने का काम न करें सुरजेवाला  : डॉ संजय शर्मा

सुरजेवाला के बयान पर भारतीय जनता पार्टी के मीडिया प्रमुख ने  दी सख्त प्रतिक्रिया

चंडीगढ़, 13 जुलाई :- भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रमुख डॉ संजय शर्मा  ने रणदीप सुरजेवाला के मारुती कंपनी के मानेसर प्लांट के गुजरात शिफ्ट होने के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि झूठ का सहारा लेकर कब तक जनता को गुमराह करने का काम करोंगे, प्रदेश के लोग आपकी हकीकत जानते है सुरजेवाला साहब ! उन्होंने कहा कि आए दिन कांग्रेसी नेता झूठ का सहारा लेकर मन-घडन्त एजेंडों को सोशल मीडिया पर चलाकर अपने राजनीतिक अस्तित्व को बचाए रखने का काम कर रहे है l सोमवार को भी सुरजेवाल ने ऐसा ही झूठा एजेंडा तैयार किया और प्रचार में लग गए कि हरियाणा से मारुती डिजायर कंपनी अपने प्लांट को गुजरात शिफ्ट कर रही है l  अब देखने की बात यह है कि सुरजेवाला इतनी बड़ी कंपनी के हरियाणा से गुजरात जाने की बात कर रहे है, वही कंपनी हरियाणा सरकार से खरखोदा में 800 एकड़ की जमीन प्लांट लगाने के लिए मांग रही है l अगर वह किसी दूसरे प्रदेश में शिफ्ट करने की सोच रहें है तो हरियाणा में 800 एकड़ में प्लांट लगाने का क्या मतलब l  इतना ही नहीं एक और कंपनी सुजुकी ने मोटरसाइकिल प्लांट लगाने के लिए 100 एकड़ से ज्यादा जमीन की मांग सरकार से की है l  उन्होंने कहा कि सुरजेवाला को झूठे एजेंडे तैयार करने के स्थान पर प्रदेश की जनता को ये बताना चाहिए कि कांग्रेस के समय में कितनी कम्पनियाँ प्रदेश से पलायन कर गई,  कितने लोगों का रोजगार इस वजह से चला गया l

 

डॉ शर्मा ने कहा कि प्रदेश को उद्योग के क्षेत्र में मजबूत बनाने के लिए प्रदेश सरकार ने दिन रात काम किए है l विदेशी निवेश से लेकर घरेलू उद्योग तक सबको सुविधाओं के लिए काम कर रही है l प्रदेश सरकार के इन प्रयासों के कारण ही लगभग 495 एम ओ यू हस्ताक्षरित होकर हरियाणा के युवाओं को रोजगार के नए रास्ते खुल रही है l प्रदेश में एक लाख से अधिक छोटी-बड़ी यूनिट्स भी स्थापित हुई है, जिनसे लाखों लोगों को रोजगार मिल रहा है l उन्होंने रणदीप सुरजेवाला को नसीहत देते हुए कहा कि कांग्रेस अपने इन झूठे एजेंडों को एक तरफ रखकर जनता की सेवा के काम करें और झूठ के लिए प्रदेश की जनता से माफ़ी मांगे l