नई शिक्षा नीति को लेकर राज्य स्तरीय सेमिनार का हुआ आयोजन

ਮਾਫ਼ ਕਰਨਾ, ਇਹ ਖਬਰ ਤੁਹਾਡੀ ਬੇਨਤੀ ਭਾਸ਼ਾ ਵਿੱਚ ਉਪਲਬਧ ਨਹੀਂ ਹੈ। ਕਿਰਪਾ ਕਰਕੇ ਇੱਥੇ ਦੇਖੋ।

नई शिक्षा नीति में कौशल विकास को प्रमुखता दी गई : प्रदेश प्रभारी तावड़े

आत्मनिर्भर भारत बनाने में नई शिक्षा नीति निभाएंगी महत्वपूर्ण भूमिका : तावड़े

  • प्रधानमंत्री जन्मदिन कार्यक्रमों के तहत सात अक्तूबर तक किया जा रहा है नई शिक्षा नीति का प्रचार-प्रसार 

भिवानी, 19 सितंबर : भारतीय जनता पार्टी शिक्षक प्रकोष्ठ द्वारा स्थानीय वैश्य महाविद्यालय में रविवार को नई शिक्षा नीति, आत्म निर्भर भारत के तहत राज्य स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस राज्य स्तरीय सेमिनार में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा हरियाणा के प्रदेश प्रभारी विनोद कुमार तावड़े एवं विशिष्ट अतिथि पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा पहुँचे। सम्मेलन की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष शंकर धुपड़ ने की। वही मंच संचालन भाजपा ज़िला महामंत्री हर्षवर्धन मान व बृजपाल सिंह तवंर ने किया। प्रभारी कार्यक्रम से पहले स्थानीय विश्राम गृह में पहुंचे, जहां कार्यकर्ताओं द्वारा गुलदस्ते भेंट कर उनका जोरदार स्वागत किया गया। उसके बाद प्रभारी ने सगंठन द्वारा आगामी कार्यक्रम के बारे में जानकारी ली।

राज्य स्तरीय सेमिनार को संबोधित करते हुए हरियाणा भाजपा प्रदेश प्रभारी विनोद तावड़े ने बताया कि नई शिक्षा नीति के तहत मातृभाषा में शिक्षा देने, स्किल एजुकेशन पर जोर देने, उच्च शिक्षा में विज्ञान, कला व वाणिज्य संकाय की शिक्षा समांतर रूप से करवाएं जाने संबंधी महत्वपूर्ण बिंदु शामिल किए गए हैं। नई शिक्षा नीति देश के युवाओं को सक्षम, ज्ञानी, दक्ष व आत्मविश्वासी बनाने में उपयोगी साबित होगी। नई शिक्षा नीति के तहत पूरी दुनिया में मान्य प्रणाली को स्थान दिया गया हैं, ताकि दुनिया के किसी भी हिस्से में जाने पर भारतीय विद्यार्थी ज्ञान के क्षेत्र में अपने आप को कमजोर महसूस ना करें। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत बनाने में नई शिक्षा नीति महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी।

पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने कहा कि 17 सितंबर से सात अक्तूबर तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन कार्यक्रमों के तहत देश भर में सेमिनार, संगोष्ठियों का आयोजन, नई शिक्षा नीति के प्रचार-प्रसार के लिए किया जा रहा हैं।

इस मौके पर भाजपा शिक्षा प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक मदन लाल गोयल ने कहा कि नई शिक्षा नीति को रोजगार से जोड़ा जा रहा है। उन्होंने कहा कि रोजगार केवल उद्योग व शिक्षा से स्थापित नहीं होंगे, बल्कि इसके लिए कौशल विकास की तरफ ध्यान देना होगा, जो नई शिक्षा नीति का महत्वपूर्ण बिंदु है।

विधायक घनश्याम सर्राफ ने कहा कि प्राथमिक कक्षाओं में मातृभाषा के माध्यम से हम बच्चों में शिक्षा के प्रति बेहतर रूचि बना सकते हैं। इसलिए मातृभाषा को नई शिक्षा नीति के तहत महत्वपूर्ण स्थान दिया गया है।

सेमिनार के बाद भाजपा हरियाणा प्रदेश प्रभारी ने स्थानीय वैश्य कॉलेज व चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय में पौधारोपण किया तथा स्थानीय सैक्टर-13 कम्यूनिटी सैंटर में आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं को बैज लगाकर सम्मानित भी किया।

और पढ़ें: हरियाणा भाजपा की ओर से प्रदेश के हर जिले बनाया जाएगा ऑक्सीजन बैंक

इस अवसर पर भिवानी प्रभारी मनीष मित्तल, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष ठाकुर विक्रम सिंह, हरियाणा युवा आयोग चैयरमैन मुकेश गौड़, प्रदेश सचिव सुरेंद्र आर्य, पूर्व विधायक शशीरंजन परमार, संदीप श्योराण,डी एम मनोहर,रविन्द्र मंढोली, राजेश साकरोडिया, भवानी प्रताप, बिश्मबर अरोड़ा, नरेश कुडल, रमेश लालावास,नीरज अग्रवाल, अजय बनारसीदास गुप्ता,विस्तारक राघवेंद्र आर्य,धीरज सैनी, कविता राजपूत, चुनीलाल स्वामी,सोनू सैनी, विनोद चावला, सुभाष तंवर, हरिओम शर्मा, अशोक दुलेडी, रविंद्र बापोड़ा, प्रदीप तवंर, राजपाल कडवासरा, अरविंद पुंडीर, एडवोकेट मनमोहन सिंह भूरटाना, ओमप्रकाश प्रजापति, बबीता तवंर, प्रियंक दत्त,धर्मेंद्र जिंदल, पार्षद रेखा राघव, पार्षद मुकेश रहेजा, पार्षद हर्षदीप, प्रदीप तवंर, केके ग्रोवर, संजय दुआ, एडवोकेट सचिन सिंगला, एडवोकेट दीपक तवंर, सोनू, कुलदीप वालिया, कृष्ण भारद्वाज, अमित कौशिक, राजेश धनखड़, रोमी पंडित, प्रो. संजय गोयल, डॉ. प्रोमिला सिहाग, प्रो. अनिल डीसी, डॉ. कृष्ण कुमार, डॉ. पवन गुप्ता, डॉ. रतन सिंह, डॉ. कमल भारद्वाज, रजिस्ट्रार जितेंद्र भारद्वाज, डीएसडब्ल्यू सुरेश मलिक, जे ई वीरेंद्र सिंह, रवि मदान, प्रिंयकदत्त शर्मा, सतीश महता, सुशील वाल्मिकी, नवीन कुमार, मोक्ष कक्कड़, अजय रांगी, संदीप बड़ेसरा सहित भाजपा के सभी प्रदेश पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी, सभी मंडल अध्यक्ष, मोर्चा के अध्यक्ष व संयोजक सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।