हमीरपुर, 06 मई।कोविड-19 महामारी के दौर में संक्रमित व्यक्तियों की सहायता के लिए निजी संस्थाएं भी आगे आ रही हैं। इसी क्रम में उद्योग विभाग के माध्यम से क्रिमिका बिस्किट निर्माता कम्पनी मैसर्ज वेक्टर फूड एवं स्पैशिएल्टीज, औद्योगिक क्षेत्र टाहलीवाल, ऊना ने हमीरपुर स्थित जिला कोविड स्वास्थ्य केंद्र (डीसीएचसी) एवं डीसीसीसी में संक्रमित मरीजों के लिए 20 हजार बिस्किट पैकेट सहायता के तौर पर भेजे हैं। जिला उद्योग केंद्र, हमीरपुर के महाप्रबंधक विजय चौधरी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि उद्योग ने महामारी के समय सहायता हेतु यह सामान जिला प्रशासन को भेजा है, जिसे आज ही प्राप्त किया गया है। उन्होंने इस सहायता के लिए कंपनी का आभार जताया है।

English
