पौधारोपण की देखभाल समाज की जिम्मेदारी

ਮਾਫ਼ ਕਰਨਾ, ਇਹ ਖਬਰ ਤੁਹਾਡੀ ਬੇਨਤੀ ਭਾਸ਼ਾ ਵਿੱਚ ਉਪਲਬਧ ਨਹੀਂ ਹੈ। ਕਿਰਪਾ ਕਰਕੇ ਇੱਥੇ ਦੇਖੋ।

पौधारोपण की देखभाल समाज की जिम्मेदारी
अगस्त 4

राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने कहा है कि पौधारोपण की देखभाल समाज की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा है कि कोरोना महामारी के संकट ने हमें बताया है कि ऑक्सीजन हमारे जीवन के लिए कितनी जरुरी है। पेड़ होंगे तो ऑक्सीजन होगी। राज्यपाल श्री पटेल आज जिले के ग्राम पिपरियाकलाँ के विकास कार्यों का अवलोकन कर, ग्रामीणों के साथ संवाद कर रहे थे। श्री पटेल ने ग्राम प्रवास के दौरान शासकीय माध्यमिक शाला पिपरियाकलाँ में हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया। उन्होंने गाँव में ही आदिवासी श्रीमती ताराबाई कासदे के निवास पर भोजन किया। विधायक सिवनीमालवा श्री प्रेम शंकर वर्मा ने भी उनके साथ भोजन किया। राज्यपाल श्री पटेल ने परिवारजनों के भोजन की सराहना करते हुए उन्हें उपहार स्वरूप भी फल भेंट किये।

राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने कहा है कि वनवासी भाईयों को वन अधिकार के पट्टे दे कर सरकार ने जल, जंगल और जमीन पर उनके अधिकार का संरक्षण किया है। आदिवासी भाईयों की आत्म-निर्भरता के लिए राज्य सरकार प्रभावी कार्य कर रही है। प्रदेश के 17 लाख से अधिक तेन्दूपत्ता संकलन करने वाले परिवारों को करीब 1180 करोड़ से अधिक रुपये की मजदूरी और बोनस देना और वनोपजों की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी की व्यवस्था सरकार की प्रतिबद्धता को बताते है। उन्होंने पिपरियाकलाँ के ग्रामीणों के स्नेह के प्रति आभार ज्ञापित करते हुए कहा कि हमारे देश की आत्मा गाँवों में बसती है। देश के विकास में गाँवों की बहुत महती भूमिका है। सरकार लगातार गाँवों की उन्नति के प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं से लाभान्वित हुए हितग्राही अन्य पात्र लोगों को भी प्रेरित करें। राज्यपाल श्री पटेल ने कहा कि बच्चों की शिक्षा, बड़े बुजुर्गों की देखभाल तथा जरुरतमंदों की मदद के लिए सरकार बहुत सारी योजनाएँ चला रही है। इनका लाभ पात्र लोगों को दिलाने के कामों में युवा वर्ग आगे आएं। “सबका साथ- सबका विकास” और सबका विश्वास ही उन्नति का मंत्र है। राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने कहा कि योग शरीर को स्वस्थ रखने का सबसे अच्छा और सरल तरीका है। मैं चाहूँगा कि गाँव के बच्चों को आँगनवाड़ी और स्कूलों में योग का अभ्यास और व्यक्तिगत स्वच्छता के कार्य नियमित रूप से कराए जायें। सरकार द्वारा लागू की गई योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों और पात्र व्यक्तियों तक पहुँचाना प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य है। सरकार द्वारा लगातार गाँवों की उन्नति के प्रयास किए जा रहे हैं। ये पूरी तरह सफल होंगे, जब समाज उसमें आगे बढ़कर सहयोग करे। उन्होंने ग्राम पिपरियाकलाँ में विकास कार्यों और मनरेगा के तहत 5 लाख 69 हजार रुपए की लागत से बनाए गए तालाब का अवलोकन किया। हितग्राही कृषक बलदेव सिंह एवं सुमेर सिंह कासदे से रूबरू चर्चा भी की। राज्यपाल को कृषकों ने बताया कि तालाब उनके खेतों में सिंचाई के लिए बहुत उपयोगी साबित हुआ है। तालाब से 12 हितग्राही लाभान्वित हो रहे हैं। श्री पटेल ने प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही जयराम शेर सिंह और सुखराम शेरसिंह के मकानों का भी अवलोकन किया। उनके साथ चर्चा की।