प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा ने कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर प्रदेश की जनता व जनसेवा कार्य के लिए पूर्व की भांति कार्य करते हुए निम्न जिलाशः कोविड सहायता मोबाईल नम्बर जारी किए हैं: राशिधर सूद
शिमला, भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्षा राशिधर सूद ने बताया कि प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा ने कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर प्रदेश की जनता व जनसेवा कार्य के लिए पूर्व की भांति कार्य करते हुए निम्न जिलाशः कोविड सहायता मोबाईल नम्बर जारी किए हैं । महिला मोर्चा की प्रदेशाध्यक्षा रश्मिधर सूद ने प्रदेश की जनता के हित में फिर एक बार साहसी पहल करते हुए समाज सेवा के प्रति समर्पण भाव दर्शाते हुए उपरोक्त निर्णय लेकर महिला मोर्चा ने साबित कर दिया है कि सेवा भाव और त्याग सिर्फ हमारा आदर्श ही नहीं है बल्कि हमारी कार्यशैली व जीवन पद्धति भी है ।
कोविड 19 महामारी में सहायतार्थ ज़िलाश समन्वयक कुछ इस प्रकार रहेंगे। चंबा से कांता ठाकुर, कांगड़ा से रंजू रस्तोगी, नूरपुर से परमजीत मनकोटिया, देहरा से अनिता सिपहिया, पालमपुर से किरण भंगालिया, लाहौल स्पिति से शकुंतला शर्मा, कुल्लू से मनीषा सूद, मण्डी से मंजू,सुन्दरनगर से शारदा चौहान, हमीरपुर से वाटिका सूद , ऊना से मीनाक्षा राणा, बिलासपुर से शीतल भारद्वाज, सोलन से रिया शर्मा, सिरमौर से स्नेहलता, महासू से सुरेन्द्रा, शिमला से कल्पी शर्मा और किन्नौर से रवीना नेगी ।
इसी प्रकर से युवा मोर्चा द्वारा भी हर जिले स्तर पर हेल्पलाइन नंबर शुरू किए है इसकी सूची भाजयूमो प्रदेश अध्यक्ष अमित ठाकुर द्वारा इस प्रकार बनाई गई है चम्बा से अनिल कुमार, कांगडा से प्रणव शर्मा, नूरपुर से आदर्श शर्मा, देहरा से मुकेश सोनी, पालमपुर से अरविंद कुमार, लाहोल स्पिति से तेजिन कारपा, कुल्लू से नवल नेगी, मण्डी से राकेश वालिया, सुन्दरनगर से अमीचंद , हमीरपुर से अजय रिटू , ऊना से कमल सैणी , बिलासपुर से पंकज शर्मा, सोलन नरिंदर ठाकुर, सिरमौर से पवन चौधरी, महासू से अंकुश चौहान, शिमला पारुल शर्मा और किन्नौर से प्रवीण मोयान इस कार्य को देखेंगे।

English






