बरोदा उपचुनाव के लिए राजनीतिक दलों व प्रत्याशियों द्वारा मीडिया में विज्ञापन प्रकाशित करवाने के लिए एमसीएमसी से प्री-सर्टिफिकेट लेना जरूरी

Record Seizures worth Rs 35.26 crores done in Expenditure Monitoring Process in ongoing Bihar Assembly Elections, 2020

ਮਾਫ਼ ਕਰਨਾ, ਇਹ ਖਬਰ ਤੁਹਾਡੀ ਬੇਨਤੀ ਭਾਸ਼ਾ ਵਿੱਚ ਉਪਲਬਧ ਨਹੀਂ ਹੈ। ਕਿਰਪਾ ਕਰਕੇ ਇੱਥੇ ਦੇਖੋ।

चंडीगढ़, 22 अक्तूबर- हरियाणा में बरोदा विधानसभा उपचुनाव के लिए आगामी 3 नवंबर को होने वाले मतदान से पहले यानी 2 नवंबर व 3 नवंबर, 2020 को राजनीतिक दलों व प्रत्याशियों द्वारा प्रिंट मीडिया में विज्ञापन प्रकाशित करवाने के लिए मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मॉनीटरिंग कमेटी (एमसीएमसी) से प्री-सर्टिफिकेट लेना जरूरी है।

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कोई भी राजनीतिक दल, उम्मीदवार और अन्य कोई संगठन या व्यक्ति एमसीएमसी कमेटी द्वारा प्री-सर्टिफिकेट प्राप्त किए बिना उपरोक्त दिनों पर समाचार पत्र में विज्ञापन प्रकाशित नहीं करवा सकता है। चुनाव के अंतिम चरण में किसी भ्रामक विज्ञापन से संपूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया प्रभावित न हो या किसी विज्ञापन से कोई अप्रिय घटना न घटित हो, इसलिए अंतिम दो दिनों में प्रिंट मीडिया के लिए प्री-सर्टिफिकेशन जरूरी किया गया है। सभी राजनैतिक दल व प्रत्याशी इस इस बात का विशेष ध्यान रखें तथा राज्य स्तर या जिला स्तर पर गठित एमसीएमसी कमेटी से प्री-सर्टिफिकेट के बिना प्रिंट मीडिया में विज्ञापन प्रकाशित न करवाएं।