मंडी में सब्जी लेकर आए किसानों व मंडी आढतियों से मास्क लगाने व सेनेटाइजर के प्रयोग करने व अपने आस-पास के लोगों को भी जागरूक करने की अपील की:जसपाल सिंह

dc

ਮਾਫ਼ ਕਰਨਾ, ਇਹ ਖਬਰ ਤੁਹਾਡੀ ਬੇਨਤੀ ਭਾਸ਼ਾ ਵਿੱਚ ਉਪਲਬਧ ਨਹੀਂ ਹੈ। ਕਿਰਪਾ ਕਰਕੇ ਇੱਥੇ ਦੇਖੋ।

साढौरा/यमुनानगर, 13 मई,2021 कोरोना माहमारी से बचाव के लिए सरकार व प्रशासन द्वारा जारी हिदायतो को सुनिश्चित करवाने के लिए सब्जी मंडी साढौरा में बिलासपुर के एसडीएम जसपाल सिंह गिल ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पाया कि अनाज मंडी में सभी ने मास्क लगा रखा था व उचित दूरी बना कर नियमों का पालन किया हुआ था।
एसडीएम बिलासपुर जसपाल सिंह ने सब्जी मंडी के निरीक्षण के बाद पहाडीपुर नाके पर सभी वाहनों को चैक किया। उन्होंने चैकिंग के दौरान सभी को कहा कि वाहन में मास्क लगा कर रखे व सरकार द्वारा जारी हिदायतों का पालन करे व बिना अनुमति के वाहन लेकर न निकले। उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारी से अनुमति लेकर ही सडक पर वाहन चलाए अगर बिना अनुमति के कोई भी वाहन पाया गया तो उस के खिलाफ कानूनी करवाई की जाएगी।
उन्होंने आम जनता से अपील की है कि मास्क अवश्य लगाए, मास्क लगाने से ही हम अपना बचाव कर सकते है और इसके साथ बार-बार साबुन से हाथ धोए व सैनिटाइजर का प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि अगर घर में है तो भी मास्क अवश्य लगाए व सोशल डिस्टैंसिंग की पालना करें जिससे कोरोना की महामारी से बचा जा सके। उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करने को कहा जा रहा है। सोशल डिस्टेंसिंग के तहत लोगों को एक-दूसरे से कम से कम दो गज की दूरी रखने की सलाह दी गई है। स्वस्थ नागरिकों को कोरोना संक्रमित लोगों के संपर्क में आने से बचना चाहिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा जारी हिदायतओं की पालना करे अगर कोई भी नियमो की पालना नहीं करता तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर मार्किट कमेटी के सचिव अफसर सिंह, एएसआर विरेंदर ढांडा, एसआई सुरेन्द्र कुमार सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।