महामारी रोकने को जिले के 423 गांवों में एक हजार कार्यकर्ताओं की टीम उतारेगी सेवा भारती,

ਮਾਫ਼ ਕਰਨਾ, ਇਹ ਖਬਰ ਤੁਹਾਡੀ ਬੇਨਤੀ ਭਾਸ਼ਾ ਵਿੱਚ ਉਪਲਬਧ ਨਹੀਂ ਹੈ। ਕਿਰਪਾ ਕਰਕੇ ਇੱਥੇ ਦੇਖੋ।

विवेकानंद विद्यालय में संस्था की जिला स्तरीय कोविड केयर टीम की बैठक का हुआ आयोजन, तीसरी लहर की तैयारियों पर हुआ मंथन।
करनाल 19 मई,2021 कोरोना की लड़ाई में सरकार के साथ सहयोगी संस्था के रूप में काम कर रही सेवा भारती पिछले एक पखवाड़े से शहर के सभी सरकारी व निजी हस्पतालों में व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने की जिम्मेदारी बखूबी निभा रही है, जिसके परिणाम स्वरूप अब दिन प्रतिदिन मरीजों की संख्या में कमी होने के साथ-साथ हस्पतालों में खाली बेड्स की संख्या बढ़ रही है। गांवों में बढ़ते कोरोना प्रकोप को देखते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और सेवा भारती की जिला स्तरीय कोविड केयर टीम की एक अहम बैठक विवेकानंद विद्यालय में सेवा भारती के प्रदेश अध्यक्ष सतीश चावला एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह जिला कार्यवाह महेंद्र सिंह नरवाल की अध्यक्षता में हुई।
इस बैठक में पिछले पखवाड़े के दौरान किये गए सेवा कार्यों की समीक्षा के साथ आगामी योजनाओं पर विस्तारपूर्वक मंथन किया गया। संस्था द्वारा चलाये जा रहे सेवा कार्यों के प्रमुख कपिल अत्रेजा ने बैठक का संचालन करते हुए सभी कार्यकर्ताओं से पिछले कार्यों की जानकारी ली। बैठक में उन्होनें सभी को जानकारी दी कि शहर के लगभग सभी हस्पतालों में अब स्थिति नियंत्रण में है और इस नियंत्रण को बनाए रखते हुए अब जिले के प्रत्येक गांव में राहत पहुंचाने की आवश्यकता है। इसके लिए कार्यकर्ताओं से सुझाव भी मांगे गए, जिसमें गांवों में आइसोलेशन सेंटर स्थापित करना, वातावरण की शुद्धि हेतु गांवों में हवन सामग्री की धूनी देने, आयुष मंत्रालय द्वारा मान्यता प्राप्त महासुदर्शन घनवटी और आयुर्वेदिक काढ़े का वितरण, ऑक्सीमीटर सहित अन्य जरूरी मेडिकल यंत्रों का वितरण, प्रत्येक गांव में कार्यकर्ताओं की टीम तैयार कर उन्हें राहत कार्यों में लगाना आदि शामिल थे। ये भी तय किया गया कि जिले के सभी 423 गांवों में एक हजार से अधिक कार्यकर्ता, कोरोना पीडि़त लोगों की सूची तैयार कर उन तक स्वास्थ्य सेवा पहुंचाने का कार्य करेंगे।
बैठक में हरियाणा आयुर्वेद बोर्ड के सदस्य डॉ मनोज विरमानी ने सुझाव दिया कि ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य ढांचे की कमी को देखते हुए गांव की सार्वजनिक इमारतों को आइसोलेशन सेंटर में बदल कर वहां मरीजों का इलाज किया जाए। जिन मरीजों की स्थिति सामान्य है, उनकी काउंसिलिंग करके घर पर ही आयुर्वेदिक काढ़ा एवं गोलियां देकर उपचार किया जाए।
कल्पना चावला में वरिष्ठ चिकित्सक डॉ तीर्थांकर व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वीनगर प्रचारक योगेंद्र कुमार ने कहा कि कोरोना महामारी के बारे में जागरूकता अभियान चलाने के साथ नगरों के साथ-साथ गांवों में भी सभी आवश्यक सावधनियों को ध्यान में रखते हुए प्रतिदिन वैक्सीनेशन शिविर लगाए जाएं ताकि अधिक से अधिक लोगों को टीका लगाया जा सके। सेवा भारती, हरियाणा प्रांत के अध्यक्ष सतीश चावला ने बताया कि सामाजिक संस्थाओं और अन्य समाजसेवीयों के द्वारा बड़ी मात्रा में ऑक्सिमीटर व अन्य जरूरी सामान सेवा भारती को प्रदान किया गया है और कुछ अभी आना बाकी है। इन सभी का वितरण सरकार द्वारा उपलब्ध सूची के आधार पर मरीजों में किया जाएगा। जिसे मरीज के ठीक होने के बाद उससे वापिस लेकर किसी अन्य मरीज को दे दिया जाएगा।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला सेवा प्रमुख दिनेश गर्ग ने कहा की सेवाश्री आश्रम में महासुदर्शन घनवटी की सवा लाख से अधिक महासुदर्शन घनवटी की गोलियां तैयार हो चुकी हैं तथा अनेक आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों से बना काढ़ा भी बनाया जा रहा है, जिसका वितरण संस्था के माध्यम से गांव-गांव में किया जाएगा।
हरियाणा के मुख्यमंत्री के विधानसभा प्रतिनिधि संजय बठला ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि दूसरी लहर के बाद हमे निश्चिंत होकर नही बैठना है, बल्कि भविष्य में ओर अधिक परिश्रम के साथ काम करना है। यदि तीसरी लहर आती है तो उस पर भी विजय प्राप्त करनी है। उन्होंने कहा कि तीसरी लहर को रोकने के लिए हमें अभी से ही स्वास्थ्य ढांचा खड़ा करना होगा ताकि आने वाली परेशानियों का सामना ठीक प्रकार से किया जा सके। बठला ने कहा कि शुरुआती दिक्कतों के बावजूद हम मिलकर कोरोना को काफी हद तक नियंत्रित करने में सफल हुए हैं लेकिन अभी भी बहुत काम करना बाकी है जिसके लिए अभी से ही तैयार रहना होगा।
विनीत खेड़ा ने कहा कि प्लाज्मा सेवा पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा रोक लगने के बाद अब हम अधिक से अधिक रक्तदान शिविर लगा कर सेवा कार्य को आगे बढ़ाएंगे।
अंत में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह जिला कार्यवाह महेंद्र सिंह नरवाल ने सभी कार्यकर्ताओं की एक टीम के नाते कार्य करते हुए उनके द्वारा किये जा रहे विभिन्न सेवा कार्यों की सराहना की और उन्हें भविष्य में भी इसी प्रकार दुगने उत्साह से काम करने का आग्रह किया।
इस बैठक में राहुल मोहन, राजेश लाम्बा, पवनदेव, सुशील कुमार, डॉ चन्दरमोहन, अनिल चौहान, डॉ एन पी सिंह, गुरदीप सिंह, रवि अत्री, डॉ अशोक कुमार, डॉ राजेश आनंद, प्रवीण वर्मा, प्रवीण लाठर, पवन कुमार, राकेश शर्मा आदि भी उपस्थित थे।