हिसार ,6 मई हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वीरवार को वीडिया कांफ्रेंसिंग के माध्मय से जिले में कोरोना महामारी की वर्तमान स्थिति तथा प्रशासन द्वारा किए गए विभिन्न प्रबंधों की समीक्षा की। उन्होंने हिसार में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों तथा मृत्यु दर को रोकने के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी ली। इस अवसर पर मण्डलायुक्त चन्द्रशेखर, उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी, डीआईजी बलवान सिंह राणा व अतिरिक्त उपायुक्त अनीश यादव उपस्थित थे। इस दौरान उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने जिले की स्थिति के बारे अवगत करवाते हुए कहा कि विभिन्न प्रबंधों व व्यवस्थाओं के लिए निगरानी कमेटी गठित की गई है। जिले में कोरोना सैंपलिंग बढ़ाई गई है। एक हजार अतिरिक्त सैंपल की टैस्टिंग के लिए लुवास में आरटीपीसीआर लैब स्थापित की गई है जिसकी मुख्यालय से अनुमति मिलते ही टैस्टिंग कार्य आरंभ कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि हिसार में बन रहे अस्थाई अस्पताल के एक हिस्से में ऑक्सीजन आपूर्ति कनेक्शन का कार्य अगले दो दिन मेंंं पूरा हो जाएगा। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सभी जानकारियां लेने के बाद अग्रोहा मैडिकल कॉलेज में बिस्तरों की संख्या बढ़ाने की संभावनाओं पर कार्य करने के निर्देश दिए।
उन्होंने ऑक्सीजन की समय पर आपूर्ति, बिस्तरों की उपलब्धता सुनिश्चित करने और टेस्टिंग सुविधाओं में तेजी लाने के लिए गंभीर प्रयास करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही अस्पतालों में ऑक्सीजन, बेड और दवाओं की नियमित ऑडिटिंग की जानी चाहिए ताकि ऑक्सीजन की मांग व आपूर्ति के संबंध में वर्तमान और भविष्य की रणनीतियां बनाई जा सकें। ऑक्सीजन की मांग और आपूर्ति की सघन निगरानी की जानी चाहिए। सरकारी और निजी अस्पतालों में भर्ती किए गए रोगियों की संख्या, ऑक्सीजन स्पोर्ट पर रखे गए मरीजों की संख्या और ठीक हुए रोगियों की संख्या से संबंधित सभी प्रकार का डाटा को नियमित रूप से हरियाणा हील और एनएचएम पोर्टल पर अपडेट किया जाना सुनिश्चित करें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य जांच कैंप लगाए जाएं ताकि यदि किसी को भी कोविड-19 के लक्षण हो तो जल्दी से जल्दी पकड़ में आ सकें।
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि दवाओं व आवश्यक वस्तुओं की कालाबाजारी रोकने के लिए टीमें गठित कर सभी जरूरी कदम उठाएं जाएं। उन्होंने कहा कि लोगों को जागरूक करने के लिए और उपभोक्ता का शोषण न हो इसके लिए आवश्यक वस्तुओं की रेट लिस्ट दुकानों के बाहर प्रदर्शित की जाए। वीडियो कांफ्रेंसिंग में अवगत करवाया गया कि कोविड-19 रोगियों और सह-रुग्णता से पीडि़त उन लोगों को जिन्हें घर में ऑक्सीजन की आवश्यकता है, उन्हें ऑक्सीजन आपूर्ति प्रदान करने के लिए एक प्रणाली तैयार की गई है। प्रणाली के अनुसार इन रोगियों के पंजीकरण के लिए एक पोर्टल विकसित किया गया है। साथ ही, ऐसे रोगियों के घर पर ऑक्सीजन आपूर्ति के लिए विभिन्न सामाजिक संगठनों को भी इस पोर्टल पर पंजीकृत किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि कोरोना टीकाकरण बड़े व खुले स्थान पर किया जाए ताकि संक्रमण फैलने का खतरा कम हो सके। वीडियो कांफ्रेंसिंग में अवगत करवाया गया कि प्रदेश को कोविड के 3.5 लाख टीकों की खेप प्राप्त होने वाली है। इसलिए टीकाकरण को लेकर व्यापक प्रबंध कर लिए जाएं।

English

