युवा सशक्त होने से ही राष्ट्र विकसित होगा   : धनखड़

ਮਾਫ਼ ਕਰਨਾ, ਇਹ ਖਬਰ ਤੁਹਾਡੀ ਬੇਨਤੀ ਭਾਸ਼ਾ ਵਿੱਚ ਉਪਲਬਧ ਨਹੀਂ ਹੈ। ਕਿਰਪਾ ਕਰਕੇ ਇੱਥੇ ਦੇਖੋ।

— शिक्षा,स्वास्थ्य,सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में निरंतर प्रगति से विकसित भारत का सपना होगा साकार – बोले धनखड़
— बादली विधानसभा क्षेत्र के गांव खखाणा मेेंं आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद कार्यक्रम में पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़

 चंडीगढ़/ झज्जर, 21 दिसंबर।

भाजपा के राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि युवा वर्ग के सशक्त होने से ही राष्ट्र विकसित होगा। हर युवा पूरे जोश व उत्साह के साथ अपना कौशल निखारकर भारत को विकसित बनाने में जुट जाए। श्री धनखड़ गुरूवार को बादली विधानसभा क्षेत्र के गांव खखाणा में विकसित भारत संंकल्प यात्रा जनसंवाद कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने इस दौरान ग्रामीणों को विकसित भारत की शपथ दिलाते हुए देश और प्रदेश की तरक्की में योगदान के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के सपने को साकार करने के लिए  आज की युवा पीढ़ी और आने वाली पीढ़ी को संकल्प के साथ आगे बढ़ना होगा।

भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ने कहा कि पीएम मोदी का सपना है कि अंतिम पात्र व्यक्ति का कार्य उसके दरवाजे पर हो, इसके लिए यह संकल्प यात्राएं हरियाणा प्रदेश में ही नहीं बल्कि पूरे देश भर में चलाई जा रही हैं। मोदी मनोहर सरकार की सोच है कि वंचित पात्र व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाते हुए उसे समाज की मुख्यधारा में लाना है। हमें अमेरिका जैसे देश से ज्यादा आर्थिक रूप से सशक्त बनना है,भगवान हमें आर्थिक रूप से समृद्ध कैसे बनाएगा,इसके लिए शिक्षा,स्वास्थ्य,सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में निरंतर कार्य करना होगा।

राष्ट्रीय सचिव श्री धनखड़ ने कहा कि भारत दुनिया की पांचवी बड़ी अर्थव्यवस्था ,सुरक्षा व रक्षा के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की ओर,आईटी, तकनीक व मेडिकल और कृषि व औद्योगिक उत्पादन के क्षेत्र में अग्रणी देश के रूप उभर रहा है। आज हम दवाई बनाने के मामले में अग्रणी हैं और भारत दुुनिया को पचास प्रतिशत दवाएं प्रदान करने वाला पहला देश है। भारत कार और मोबाइल बनाने में तीसरे स्थान पर हैं। पीएम मोदी का लक्ष्य अगले कुछ वर्षों में भारत को दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनाना है।

–संकल्प यात्रा से पीएम मोदी की अंतिम पात्र व्यक्ति को लाभ देने की गारंटी हो रही साकार – बोले धनखड़

राष्ट्रीय सचिव श्री धनखड़ ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से हर लाभार्थी को उनके गांव में ही योजनाओं का लाभ देने की मोदी की गारंटी साकार हो रही है। प्रधानमंत्री स्वयं विकसित भारत संकल्प यात्रा की मॉनिटरिंग कर रहे हैं और बार बार लाभार्थियों से सीधा संवाद कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी एक -एक पात्र लाभार्थी के बारे में सोचते हैं और योजनाओं का लाभ पंहुचाने के लिए सजग हैं। हर पात्र नागरिक को आयुष्मान चिरायु योजना से ईलाज की गारंटी, फ्री रसोई गैस कनैक्शन, हर घर नल से जल, हर घर शौचालय जैसे कार्य होने से पात्र नागरिक सम्मान के साथ जीवनयापन कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने मौके पर ग्रामीण भीम सिंह का  परिवार पहचान पत्र दुरूस्त कराते हुए राशन कार्ड बनवाया।

— हरियाणा प्रदेश के गांव -गांव पहुंच रही मोदी की गारंटी वैन

भाजपा के राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़ ने विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद कार्यक्रम के तहत गांव खखाणा में लाभार्थियों से सीधा संवाद करते कहा कि मोदी-मनोहर सरकार हर लाभार्थी तक गांव -गांव पंहुच रही है। उन्होंने कहा कि पहले लोगों को सरकारी कार्यालयों के चक्कर काटने पड़ते थे। अब मोदी के सेवाकाल में अधिकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए मोदी की गांरटी का रथ लेकर गांव-गांव आ रहे हैं। मोदी की सोच है कि हर पात्र व्यक्ति को लोक हितैषी योजनाओं का लाभ मिलना सुनिश्चित हो। राष्ट्रीय सचिव ने कार्यक्रम में स्टॉलों का अवलोकन किया, पात्र महिलाओं संतरा,बबली सहित अन्य लाभार्थियों को गैस कनैक्शन सौंपे और साथ ही सराहनीय कार्य करने वाले नागरिकों व छात्रोंं को सम्मानित किया।

कार्यक्रम में इन गणमान्य व्यक्तियों की रही मौजूदगी

इस अवसर पर भाजपा राष्ट्रीय सचिव के कार्यालय सचिव नरेंद्र जाखड़,विधानसभा संयोजक विनोद भटेड़ा,सरपंच सीमा रानी, मंडल अध्यक्ष परमजीत ङ्क्षसह, सरपंच प्रतिनिधि जयकिशन,पूर्व सरपंच रामेश्वर व कर्ण सिंह, उमेद सिंह,सीताराम नंबरदार,सुनील गुर्जर,होशियार सिंह,छबीली के पूर्व सरपंच रामानंद,राज सिंह,राजेंद्र,जिला प्रशासन की ओर से एसडीएम झज्जर विशाल कुमार,बीडीपीओ पूजा शर्मा,डीईओ राजेश कुमार,बिजली विभाग से नरेश कुमार सहित अन्य विभागीय अधिकारी व गणमान्य व्यक्ति  मौजूद रहे।