विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर में स्वच्छता के महत्व महत्व को समझाया गया

ਮਾਫ਼ ਕਰਨਾ, ਇਹ ਖਬਰ ਤੁਹਾਡੀ ਬੇਨਤੀ ਭਾਸ਼ਾ ਵਿੱਚ ਉਪਲਬਧ ਨਹੀਂ ਹੈ। ਕਿਰਪਾ ਕਰਕੇ ਇੱਥੇ ਦੇਖੋ।

बीजापुर, 9 जनवरी 2023

केन्द्र सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने व लाभान्वित हितग्राहियों से संवाद करने के उद्देश्य से चलाए जा रहे अभियान “विकसित भारत संकल्प यात्रा” का आयोजन ग्राम पंचायत वंगापल्ली  जनपद पंचायत भोपालपटनम में किया गया। हितग्राहियों ने कार्यक्रम के संबंध में खुशी जाहिर की और केन्द्र सरकार की योजनाओं की तारीफ करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना  गरीब परिवारों के लिए एक वरदान है।

उसी प्रकार स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत शौचालय बनाए गए हैं, जिन्हें स्वच्छ स्वच्छ रखना हम सबकी जिम्मेदारी है साथ ही हमें अपने.अपने घरों एवं आसपास स्वच्छता का ख्याल रखना चाहिए ताकि बैक्टीरिया जनित रोगों से बचाव हो सके यह जानकारी मिलने से ग्रामीण अब पहले की अपेक्षा साफ और स्वच्छ होने लगे हैं।