शिल्प एवं कला से होगा आत्म निर्भर मध्यप्रदेश का स्वप्न साकार

ਮਾਫ਼ ਕਰਨਾ, ਇਹ ਖਬਰ ਤੁਹਾਡੀ ਬੇਨਤੀ ਭਾਸ਼ਾ ਵਿੱਚ ਉਪਲਬਧ ਨਹੀਂ ਹੈ। ਕਿਰਪਾ ਕਰਕੇ ਇੱਥੇ ਦੇਖੋ।

शिल्प एवं कला से होगा आत्म निर्भर मध्यप्रदेश का स्वप्न साकार
अगस्त 13

आत्म निर्भर मध्यप्रदेश के स्वप्न को साकार बनाने में स्थानीय शिल्पकला एक मजबूत कड़ी है। परम्परागत कला को रोजगार के रूप में विकसित करके ही आत्म-निर्भरता के लक्ष्य को आसानी से प्राप्त किया जा सकता है। इस मंत्र को प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आत्मसात कर लिया है। आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश के रोडमेप के लिए तीन दिन तक विषय विशेषज्ञों, आर्थिक नीति सलाहकारों के साथ अगस्त 2020 से विस्तृत विचार-मंथन के उपरांत उसमें स्थानीय संसाधनो का बैहतर इस्तेमाल कर स्थानीय कलाकारों को प्रोत्साहित करना, “एक जिला-एक उत्पाद”, “लोकल फॉर वोकल” जैसे आधारभूत विषय उभर कर आऐ है, इन पर कार्य करते हुए 2023 तक आत्म-निर्भरता में लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकेगा। इस लक्ष्य की पूर्ति में “ग्रामोद्योग” की महती भूमिका होगी। इस पर तेजी से कार्य किया जा रहा है।