श्री गुरु तेगबहादुर जी का 400वां प्रकाश पर्व वर्ष कोरोना का काल बनकर प्रकट होगा–डॉ. स्वामी रामेश्वरानन्द जी

ਮਾਫ਼ ਕਰਨਾ, ਇਹ ਖਬਰ ਤੁਹਾਡੀ ਬੇਨਤੀ ਭਾਸ਼ਾ ਵਿੱਚ ਉਪਲਬਧ ਨਹੀਂ ਹੈ। ਕਿਰਪਾ ਕਰਕੇ ਇੱਥੇ ਦੇਖੋ।

सरकार के साथ-साथ समाज ने भी तीसरी लहर को हराने लिए तैयारी प्रारम्भ कर दी है-मुकेश पुनियानी
संभावित तीसरी कोरोना लहर के लिए विजय प्राप्ति का संकल्प ले -अविनाश जायसवाल
नई दिल्ली 9 अगस्त  2021 , श्री गुरु तेगबहादुर जी के 400वें प्रकाश पर्व वर्ष को समर्पित सामाजिक समरसता मंच द्वारा ऑनलाइन वेबीनार में मुख्य अतिथि श्र(ेय निर्मले संत डॉ. स्वामी रामेश्वरानन्द ;न्यूरो सर्जनद्ध ने विश्वास प्रकट किया कि श्री गुरु तेगबहादुर जी का 400वां प्रकाश पर्व वर्ष कोरोना का काल बनकर प्रकट होगा। हिन्दुस्थान देश, र्ध्म, सभ्यता, संस्कृति की रक्षा के लिए श्री गुरु तेगबहादुर जी का बलिदान पूरे समाज के लिए प्रेरणा बनकर आमजन को सब प्रकार से तैयार रहने में समर्थ होगा।
विशिष्ठ अतिथि प्रमुख समाजसेवी श्री मुकेश पुनियानी ने बताया कि सरकार के साथ-साथ समाज ने भी तीसरी लहर को हराने के लिए घर-घर में सम्पर्क, प्रशिक्षण, जागरण तथा सब प्रकार की सहायता, व्यवस्था के लिए कार्य प्रारम्भ हो गए है। उसी दिशा में हम सब पूरे समाज को विशेषकर तरूणों को प्र्रेरित करें, कि इस बार तीसरी लहर पहले वाली लहरों की तरह समाज को हानि न पहुंचा सकें।
सामाजिक समरसता मंच के अ.भा. महासचिव श्री अविनाश जायसवाल जी ने वेबीनार से जुडे़ प्रमुख समाजसेवी बंध्ुओं से आग्रह करते हुए कहा कि संभावित तीसरी कोरोना लहर पर हर हालत में विजय प्राप्त करने का संकल्प लें। अपने परिवार की दिनचर्या ऐसी बनाएं कि आपदा का समय सम्पूर्ण सदस्यों के लिए वरदान बन जाए।
पूर्व मेअर-उत्तरी दिल्ली जत्थेदार अवतार सिंह ने कहा कि सारे कोरोना कार्यकाल में सब प्रकार की व्यवस्थाएं, सहायता पहले भी की और करवाई गई है। आने वाले समय में भी किसी भी व्यक्ति को, किसी भी वस्तु का अभाव ना हो, उसके लिए तैयारी करवा रहे हैं।
मंच के मुख्य संरक्षक स. भूपिन्दर सिंह ने संकल्प लिया कि दसगुरु परम्परा के अनुसार अपने आस-पास क्षेत्रा की झुग्गी-झोंपड़ी, मजदूर तथा किसी भी व्यक्ति को भूखा नहीं सोने देंगे। दसगुरु परम्परा का संस्कार लंगर आवश्यकतानुसार चलता रहेगा। संरक्षक श्री मोहनलाल गुप्ता जी ने विचार सांझे करते हुए कहा कि परिवार और अपनी कालोनियों में दूरभाष द्वारा सजीव सम्पर्क बनाए रखते हुए सब प्रकार सहायता के लिए तैयार रखा जा सकता है। संरक्षक श्री जगपाल जिन्दल जी ने बताया कि दूसरी लहर में भी कोरोना की सब प्रकार की सावधनियां रखते हुए न केवल परिवार के सदस्यों को, बल्कि अपने आस-पास के क्षेत्रा में भी समाज ने सहायता की पराकाष्ठा की। उसी क्रम को और भी उत्साह से चलाया जाएगा। पश्चिमी विभाग के प्रधन स. बलजीत सिंह ने वेबीनार से जुडे़ हुए महानुभावों को विश्वास दिलाया कि हम सब किसी भी महामारी के लिए तन-मन-ध्न से सेवा करेंगे। दिल्ली महासचिव बीबी सतबीर कौर ने कहा कि तीसरी लहर में माताओं, बहनों और बेटियों को विशेष सहायता कार्य करते हुए न केवल अपने परिवार को बल्कि सम्पूर्ण समाज के लिए अपनी शक्तियों को प्रकटाना होगा। सचिव श्री अतुल खन्ना ने कहा कि हरेक के लिए रोजगार ऐसी स्थिति में भी चलते रहें, उसके लिए जो कुछ भी हो सकता होगा, वह व्यस्थाएं बनवाने में पीछे नहीं रहेंगे। संचालन करते हुए महासचिव श्री पन्नालाल ने जुडे़ हुए महानुभावों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि हम सब ऐसी आपदा के समय में जो कुछ भी कर सकते हों, उसका विचार कर अभी से अपनी सेवाओं के बारे में तैय कर लेना चाहिए।