चंडीगढ़, 1 जुलाई – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के अवसर पर देश व प्रदेश के इस क्षेत्र से जुड़े सभी लोगों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं ।
राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के अवसर पर आज यहां जारी एक संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी के समय जिस प्रकार डॉक्टर कोरोना योद्धा के रूप में मानवता की सेवा कर रहे हैं, इसकी जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में डॉक्टरों की कमी को पूरा करने के लिए जहां हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज खोलने की योजना पर कार्य कर रही है, तो वहीं दूसरी ओर डॉक्टरों की नियमित भर्ती प्रक्रिया को भी सरल किया गया है यहां तक की कोरोना काल में भी डॉक्टरों की विशेष भर्ती की गई।

English






