हरियाणा सरकार ने जिला कैथल के राजौंद खण्ड के 5 गांवों में पेयजल आपूर्ति व्यवस्था को मजबूत करने के लिए सवा नौ करोड़ रुपए की परियोजनाओं की सौगात दी है

ਮਾਫ਼ ਕਰਨਾ, ਇਹ ਖਬਰ ਤੁਹਾਡੀ ਬੇਨਤੀ ਭਾਸ਼ਾ ਵਿੱਚ ਉਪਲਬਧ ਨਹੀਂ ਹੈ। ਕਿਰਪਾ ਕਰਕੇ ਇੱਥੇ ਦੇਖੋ।

चण्डीगढ़, 9 जुलाई – हरियाणा सरकार ने जिला कैथल के राजौंद खण्ड के 5 गांवों में पेयजल आपूर्ति व्यवस्था को मजबूत करने के लिए सवा नौ करोड़ रुपए की परियोजनाओं की सौगात दी है।
महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री श्रीमती कमलेश ढांडा ने आज जिला कैथल के राजौंद खण्ड के विभिन्न गांवों में पेयजल व्यवस्था का जायजा लेते हुए यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं के तहत जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के माध्यम से 5 गांवों में लगभग चार हजार परिवारों के लिए 39 किलोमीटर पाइप लाइन बिछाकर पानी की कमी को दूर किया जायेगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा किछाना, गुलियाना, रोहेड़ा, सिसला, सौंगल गांवों में पेयजल आपूर्ति व्यवस्था को मजबूत करने के लिए 9.18 करोड़ रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है।