हिमकेयर कार्ड 20 जून तक करवाएं नवीनीकरण

ਮਾਫ਼ ਕਰਨਾ, ਇਹ ਖਬਰ ਤੁਹਾਡੀ ਬੇਨਤੀ ਭਾਸ਼ਾ ਵਿੱਚ ਉਪਲਬਧ ਨਹੀਂ ਹੈ। ਕਿਰਪਾ ਕਰਕੇ ਇੱਥੇ ਦੇਖੋ।

बिलासपुर 14 जून,2021- मुख्य चिकित्सा अधिकारी बिलासपुर डॉ. प्रकाश चंन्द दरोच ने बताया कि हिमकेयर कार्ड का नवीनीकरण 20 जून तक करवा सकते है। उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश सरकार की हिमकेयर योजना के अंतर्गत स्मार्ट कार्ड बनवाने की प्रक्रिया को 15 अप्रैल 2021 को बंद कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि अगर किसी कारणवश कोई हिमकेयर कार्ड धारक अपना कार्ड रिन्यू नहीं करवा पाए है तो वे 20 जून तक निर्धारित प्रीमियम देकर हिमकेयर कार्ड का नवीनीकरण करा सकते है। उन्होंने बताया कि नए सिरे से कार्ड के लिए आवेदन 01 जनवरी 2022 के बाद ही किए जाएंगे।