चम्बा 11 मई , 2021 उपायुक्त डीसी राणा ने जिला में निर्माणाधीन विभिन्न कार्य स्थलों पर कामगारों के लिए उचित राशन की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए संबंधित ठेकेदार व परियोजना प्रबंधन को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा की मौजूदा स्थिति को देखते हुएआवश्यक खाद्य सामग्री की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।
उपायुक्त ने सभी उपमंडल अधिकारियों से निर्माण स्थलों पर राशन आपूर्ति व्यवस्था को सुनिश्चित बनाने के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश भी दिए हैं।
उपायुक्त द्वारा जारी निर्देश के तहत ठेकेदार खाद्य आपूर्ति सुनिश्चित ना बना पाए तो उस अवस्था में संबंधित उपमंडल के एसडीएम, खंड विकास अधिकारी व्यवस्था को सुचारू रखने में सहयोग करेंगे। ताकि प्रवासी मजदूरों को किसी भी प्रकार की राशन से संबंधित समस्या का सामना ना करना पड़े और कामगारों के समक्ष पलायन की स्थिति उत्पन्न ना हो और निर्माण से संबंधित कार्य भी सुचारु रुप से चल सके ।

English






