केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया से राज्य मंत्री श्रीमती बागरी ने नई दिल्ली में की भेंट

ਮਾਫ਼ ਕਰਨਾ, ਇਹ ਖਬਰ ਤੁਹਾਡੀ ਬੇਨਤੀ ਭਾਸ਼ਾ ਵਿੱਚ ਉਪਲਬਧ ਨਹੀਂ ਹੈ। ਕਿਰਪਾ ਕਰਕੇ ਇੱਥੇ ਦੇਖੋ।

भोपाल, 16 फरवरी 2024

नगरीय विकास एवं आवास राज्य मंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी ने शुक्रवार को नई दिल्ली में केन्द्रीय इस्पात एवं नागर विमानन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से सौजन्य भेंट की। श्रीमती बागरी ने केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया से सतना एयरपोर्ट के विकास एवं विस्तारीकरण पर चर्चा की। उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिये केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया को पत्र भी सौंपा। श्री सिंधिया ने सतना एयरपोर्ट के साथ ही क्षेत्र के विकास के लिये केन्द्र सरकार की ओर से हरसंभव आवश्यक सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया है।