कोरोना माहमारी के मद्देनजर जिला कलक्टर ने ली नोडल अधिकारियों की बैठक

कोरोना माहमारी के मद्देनजर जिला कलक्टर ने ली नोडल अधिकारियों की बैठक

ਮਾਫ਼ ਕਰਨਾ, ਇਹ ਖਬਰ ਤੁਹਾਡੀ ਬੇਨਤੀ ਭਾਸ਼ਾ ਵਿੱਚ ਉਪਲਬਧ ਨਹੀਂ ਹੈ। ਕਿਰਪਾ ਕਰਕੇ ਇੱਥੇ ਦੇਖੋ।

कोरोना माहमारी के मद्देनजर जिला कलक्टर ने ली नोडल अधिकारियों की बैठक

जयपुर, 26 नवम्बर

कोरोना महामारी को मद्देनजर रखते हुये जिले के प्राइवेट चिकित्सालयों में कोरोना से प्रभावितों को सभी अधारभूत सुविधा उपलब्ध कराने के संबंध में जिला कलक्टरअन्तर सिंह नेहरा की अध्यक्षता में गुरूवार को नोडल अधिकारियों के साथ बैठक जिला
कलेक्टेंट के सभागार में आयोजित की गई।

जिला कलक्टर ने नियुक्त सभी नोडल अधिकारियों को निर्देश दिये है कि वे अपने-अपने क्षेत्रा के प्राइवेट चिकित्सालयों में कोरोना से प्रभावितों के लिए आवश्यक चिकित्सा सुविधा एवं संसाधन आरक्षित हो जिससे किसी भी कोरोना पीडितों को असुविधा ना हो। उन्होंने कहा कि शहर और ग्रामीण क्षेत्रा के प्राइवेट चिकित्सालयों का बारीकी से निरीक्षण करें ताकि बेड, चिकित्सा सुविधा, दवाईयां और ऑक्सीजन की सुविधा पूर्ण रूप से उपलब्ध रहे और कोरोना पीडितों को किसी प्रकार की कोई
असुविधा ना हो।

जिला कलक्टर ने नियुक्त सभी नोडल अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे अपने-अपने क्षेत्रा में जाकर प्राइवेट चिकित्सालयों में उपलब्ध चिकित्सा सुविधाओं एवं संसाधनों की रिपोर्ट करे। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर 1⁄4प्रथम1⁄2 श्री इकबाल खांन एवं सभी नोडल अधिकारी उपस्थित थे।