कोविड -19 महामारी के समय पार्टी के देशभर के करोड़ो और हिमाचल के लाखों कार्यकर्ता संगठन ही सेवा- अभियान 2 के मूलमंत्र को लेकर के आम जनमानस एवं समाज की सेवा के लिये कार्यरत-सुरेश कश्यप

ਮਾਫ਼ ਕਰਨਾ, ਇਹ ਖਬਰ ਤੁਹਾਡੀ ਬੇਨਤੀ ਭਾਸ਼ਾ ਵਿੱਚ ਉਪਲਬਧ ਨਹੀਂ ਹੈ। ਕਿਰਪਾ ਕਰਕੇ ਇੱਥੇ ਦੇਖੋ।

शिमला,4मई ,2021- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि कोविड -19 महामारी के समय पार्टी के देशभर के करोड़ो और हिमाचल के लाखों कार्यकर्ता संगठन ही सेवा- अभियान 2 के मूलमंत्र को लेकर के आम जनमानस एवं समाज की सेवा के लिये कार्यरत है ।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा पांच राज्यों के विधानसभा के चुनाव के नतीजे तथा उपचुनाव के नतीजे की घोषणा हुई है , असम में पुनः हमारी भाजपा सरकार बनने जा रही है तथा पुदुचेरी में पहली बार हमारी भाजपा सरकार बनने जा रही है । पश्चिम बंगाल में 3 विधानसभा सीटों से पार्टी को 77 विधानसभा में विजय हासिल हुई है ।
उन्होंने कहा इस कोरोना महामारी के संकट की घड़ी में जहां मानव समाज एक – दूसरे की जान बचाने के लिये कार्यरत हैं , वहीं पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के उपद्रवी तत्व लगातार भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं पर आक्रमण और हिंसा कर रहे हैं कई कार्यकर्ताओं की चुनाव के उपरान्त हत्या कर दी गई , हजारों की संख्या में कार्यकर्ता घायल हैं तथा पार्टी के कई कार्यालयों में तोड़ – फोड़ तथा आगजनी की घटना हो रही है , यह लोकतंत्र का काला अध्याय तृणमूल कांग्रेस के द्वारा लिखा जा रहा है ।
सुरेश कश्यप ने कहा कि पार्टी के माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने उपरोक्त घटनाओं पर निन्दा व्यक्त किया है तथा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के कार्यकर्ताओं से कहा है कि प्रत्येक मण्डल पर धरना का कार्यक्रम अगले 2 दिन तक होना चाहिये , देशभर के कार्यकर्ता पश्चिम बंगाल के कार्यकर्ताओं के साथ हो रहे अत्याचार के विरूद्ध उनके साथ खड़े हैं । कोविड -19 के प्रोटोकॉल का पालन करते हुये हिमाचल प्रदेश के सभी मण्डलों पर अधितम 20 की संख्या के साथ धरना, भारतीय जनता पार्टी के लिये सदैव मानव , समाज तथा राष्ट्र सेवा ही सर्वोपरि है , अभी भी कार्यकर्ता सेवा के विभिन्न कार्यक्रम जैसे जरूरतमंदों को भोजन , फेसकवर , सैनेटाइजर का वितरण , ब्लड डोनेशन कैम्प , जरूरतमंदों को दवाई तथा बेड इत्यादि की व्यवस्था में दिन – रात सेवा अपनी चिन्ता किये बिना कर रहें हैं , वहीं पश्चिम बंगाल में चुनाव के उपरान्त पार्टी के कार्यकर्ताओं की हत्या एवं जानलेवा हमला की , पार्टी कड़े शब्दों में निन्दा एवं विरोध करती है ।