जोधपुर के एमडीएम अस्पताल में न्यूरो इंटरवेन्शन लैब को मंजूरी

ਮਾਫ਼ ਕਰਨਾ, ਇਹ ਖਬਰ ਤੁਹਾਡੀ ਬੇਨਤੀ ਭਾਸ਼ਾ ਵਿੱਚ ਉਪਲਬਧ ਨਹੀਂ ਹੈ। ਕਿਰਪਾ ਕਰਕੇ ਇੱਥੇ ਦੇਖੋ।

जयपुर, 18 जून। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने जोधपुर के मथुरादास माथुर चिकित्सालय में न्यूरो इंटरवेन्शन लैब की स्थापना के प्रस्ताव तथा आवश्यक उपकरणों के लिए 10 करोड़ रूपए के अतिरिक्त प्रावधान को मंजूरी दी है।
मुख्यमंत्री के इस निर्णय से मथुरादास माथुर अस्पताल के न्यूरो सर्जरी विभाग मेें चिकित्सा सुविधाएं और सुदृढ़ हो सकेंगी तथा न्यूरो साइंस से जुड़े जटिल रोगों के निदान में आसानी होगी।
उल्लेखनीय है कि श्री गहलोत ने वित्तीय वर्ष 2020-21 के बजट में यह लैब स्थापित करने की घोषण की थी। इस क्रम में उन्होंने न्यूरो इंटरवेन्शन लैब को स्थापित करने तथा इसके लिए आवश्यक उपकरणों की खरीद की स्वीकृति दी है।
—-