भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष अमजद चौधरी और नॉमिनेटेड पार्षद हाजी मोहम्मद खुर्शीद चंडीगढ़ के मुस्लिम कब्रिस्तानों की समस्याओ को लेकर चंडीगढ़ के महापौर रविकांत शर्मा एवं नगर निगम के मुख्य अभियंता शैलेन्द्र सिंह से मिले और एक पत्र दिया। मुख्य अभियंता ने सम्बंधित अधिकारीयों से बैठक कर मुस्लिम कब्रिस्तानों की समस्याओ के समाधान के दिशा निर्देश दिए जिसमे मलोया के पार्षद राजेश कालिया, डड्डू माजरा की पार्षद एवं डिप्टी मेयर फर्मीला देवी, वार्ड नम्बर 23 हैल्लो माजरा के पार्षद भरत कुमार ने, वार्ड नम्बर 24 के पार्षद अनिल कुमार दुबे ने उनके वार्ड में स्थित मुस्लिम कब्रिस्तान की समस्याओं के शीघ्र समाधान का आस्वाशन दिया।
नॉमिनेटेड पार्षद हाजी मोहम्मद खुर्शीद ने आगे बताया कि इन सभी मुस्लिम कब्रिस्तानो में बिजली, पानी, टॉयलेट, बाथरूम, वजूखाना, मईयत की नमाज के लिए टीन शेड, नई बॉउंड्री वाल एवं टूटी फूटी बॉउंड्री वाल की मरम्मत की जानी हैं। साथ ही वे सभी कब्रों जिनकी मिटटी दब चुकी है उन पर बिना कंकड़ पत्थर वाली साफ मिटटी डाली जाये।

English






