मथानिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनेगा सैटेलाइट अस्पताल

bREAKING NEWS MAKHANI
ਸ੍ਰੀ ਗੁਰੂ ਰਾਮਦਾਸ ਸਾਹਿਬ ਜੀ ਦੇ ਗੁਰਪੁਰਬ ਦੇ ਸਬੰਧ ’ਚ 19 ਅਕਤੂਬਰ ਨੂੰ ਜ਼ਿਲ੍ਹਾ ਅੰਮ੍ਰਿਤਸਰ ‘ਚ ਛੁੱਟੀ ਦਾ ਐਲਾਨ

ਮਾਫ਼ ਕਰਨਾ, ਇਹ ਖਬਰ ਤੁਹਾਡੀ ਬੇਨਤੀ ਭਾਸ਼ਾ ਵਿੱਚ ਉਪਲਬਧ ਨਹੀਂ ਹੈ। ਕਿਰਪਾ ਕਰਕੇ ਇੱਥੇ ਦੇਖੋ।

जयपुर, 4 मई। मुख्यमंत्री श्री अ-रु39याोक गहलोत ने जोधपुर के मथानिया स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) को सैटेलाइट अस्पताल में क्रमोन्नत करने की मंजूरी प्रदान की है। इसके साथ ही अस्पताल में बेड की संख्या 30 से ब-सजय़ाकर 50 की जाएगी। श्री गहलोत के इस निर्णय से मथानिया एवं ओसियां क्षेत्र में मेडिकल इन्फ्रास्ट्रक्चर मजबूत होगा और लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मिल सकेंगी। कोविड के संकट काल में चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार के इस निर्णय से क्षेत्रवासियों को बड़ी राहत मिलेगी। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने राज्य बजट 2021-ंउचय22 में मथानिया सीएचसी को सैटेलाइट अस्पताल में क्रमोन्नत करने की घो-ुनवजयाणा की थी। वित्त व-ुनवजर्या प्रारम्भ होने के मात्र एक माह में ही श्री गहलोत ने इस घो-ुनवजयाणा के लिए स्वीकृति प्रदान कर दी है।