मॉडर्न तहसील को लेकर राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री ने ली बैठक

ਮਾਫ਼ ਕਰਨਾ, ਇਹ ਖਬਰ ਤੁਹਾਡੀ ਬੇਨਤੀ ਭਾਸ਼ਾ ਵਿੱਚ ਉਪਲਬਧ ਨਹੀਂ ਹੈ। ਕਿਰਪਾ ਕਰਕੇ ਇੱਥੇ ਦੇਖੋ।

चंडीगढ़, 9 अक्टूबर 2025

हरियाणा के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री श्री विपुल गोयल की अध्यक्षता में आज सचिवालय में मॉडर्न तहसील परियोजना को लेकर एक उच्च स्तरीय बैठक हुई। बैठक में विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों सहित विभिन्न हितधारक उपस्थित रहे। इस परियोजना का उद्देश्य तहसील कार्यालयों को डिजिटल और आधुनिक तकनीकों से सुसज्जित कर जनसेवाओं को पारदर्शी, त्वरित और सुगम बनाना है। बैठक में श्री विपुल गोयल ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा सरकार विकसित हरियाणा-2047  के विजन के तहत प्रशासनिक सुधारों को प्राथमिकता से लागू कर रही है। इसी कड़ी में मॉडर्न तहसील परियोजना के अंतर्गत तहसील कार्यालयों में कैफेटेरिया और तमाम आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी, ताकि आमजन बेहतर सुविधाओं के साथ अपना कार्य सम्पन्न करा सके। बैठक में विभिन्न हितधारकों ने महत्वपूर्ण सुझाव दिए, जिन्हें परियोजना में शामिल किया जाऐगा। इस  संबंध में शीघ्र ही टेंडर जारी किए जायेंगे। उन्होंने बताया कि परियोजना को चरणबद्ध तरीके से लागू किया जायेगा, प्रारंभिक चरण में  पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर कुछ तहसीलों को मॉडर्न तहसील बनाया जाएगा। इसके बाद पूरे राज्य में इसका विस्तार किया जायेगा। श्री गोयल ने कहा कि मॉडर्न तहसील परियोजना न केवल प्रशासनिक दक्षता बढ़ाएगी,बल्कि इससे भ्रष्टाचार मुक्त और जन-केंद्रित तहसील प्रणाली स्थापित होगी।

बैठक में राजस्व विभाग के सचिव श्री रवि प्रकाश गुप्ता, विशेष सचिव श्री यशपाल सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।