”पराली सप्लाई चेन (फसल अवशेष प्रबंधन)” पर अनुदान हेतु आवेदन आमंत्रित

ਮਾਫ਼ ਕਰਨਾ, ਇਹ ਖਬਰ ਤੁਹਾਡੀ ਬੇਨਤੀ ਭਾਸ਼ਾ ਵਿੱਚ ਉਪਲਬਧ ਨਹੀਂ ਹੈ। ਕਿਰਪਾ ਕਰਕੇ ਇੱਥੇ ਦੇਖੋ।

चंडीगढ़, 9 जुलाई 2025

हरियाणा सरकार ने वर्ष 2025 -26 के लिए “पराली सप्लाई चेन (फसल अवशेष प्रबंधन)” पर अनुदान हेतु आवेदन आमंत्रित किए हैं।

एक सरकारी प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि एक करोड़ अथवा  1.5 करोड़ रूपये तक कीमत का “पराली सप्लाई चेन (फसल अवशेष प्रबंधन)” से संबंधित प्रोजेक्ट लगाने पर हरियाणा के कृषि तथा किसान कल्याण विभाग द्वारा अनुदान दिया जा रहा है , इसके लिए 15 जुलाई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। यह आवेदन कृषि पोर्टल agriharyana.gov.in पर करना होगा। कृषि यंत्र निर्माता स्कीम में मशीनों की आपूर्ति हेतु पोर्टल पर पंजीकरण करवाना होगा।

प्रवक्ता ने आगे बताया कि अनुदान के लिए दो विकल्प दिए गए हैं , इनमें प्रथम विकल्प के तहत परियोजना लागत का 65 प्रतिशत , 25 प्रतिशत उद्योग एवं 10 प्रतिशत एग्रीगेटर का अंशदान होगा। दूसरे विकल्प के तहत 65 प्रतिशत अनुदान एवं 35 प्रतिशत एग्रीगेटर का अंशदान होगा।

उन्होंने यह भी बताया कि आवेदन के बाद लाभार्थियों का चयन संबंधित उपायुक्त की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय कार्यकारिणी समिति तथा राज्य स्तरीय अनुमोदन समिति द्वारा किया जाएगा।