रैपिड एंटीजन टैस्ट में 26 लोग निकले कोरोना पॉजीटिव

ਮਾਫ਼ ਕਰਨਾ, ਇਹ ਖਬਰ ਤੁਹਾਡੀ ਬੇਨਤੀ ਭਾਸ਼ਾ ਵਿੱਚ ਉਪਲਬਧ ਨਹੀਂ ਹੈ। ਕਿਰਪਾ ਕਰਕੇ ਇੱਥੇ ਦੇਖੋ।

हमीरपुर 19 अक्तूबर 2021

जिला में मंगलवार को रैपिड एंटीजन टैस्ट में 26 लोग कोरोना पॉजीटिव पाए गए हंै। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरके अग्रिहोत्री ने बताया कि मंगलवार को रैपिड एंटीजन टैस्ट के लिए जिले भर में कुल 471 सैंपल लिए गए, जिनमें से 26 पॉजीटिव निकले।

और पढ़ें :-कर्मचारी नेता एम आर सगरोली ने दिया भाजपा को समर्थन, करेंगे जुब्बल नवार कोटखाई में प्रचार

डॉ. अग्रिहोत्री ने लोगों से ऐहतियात बरतने की अपील करते हुए कहा कि जिला में 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों की वैक्सीनेशन के लिए व्यापक अभियान चलाया गया है। जिला के सभी स्वास्थ्य खंडों के विभिन्न क्षेत्रों में टीकाकरण स्थापित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना रोधी वैक्सीन की पहली डोज लगवा चुके लोग 84 दिन के बाद दूसरा टीका भी अवश्य लगवाएं। टीकाकरण के बाद भी सावधानी बरतें। मास्क का प्रयोग करें, अनावश्यक भीड़ इकट्ठी न करें और आपस में पर्याप्त दूरी बनाकर रखें। खांसी-जुकाम, बुखार और कोरोना जैसी अन्य लक्षण सामने आने पर तुरंत अपने आपको आइसोलेट कर लें और अपना टेस्ट करवाएं।