‘‘रक्तदान महादान है’’ स्वेच्छा से दान किया गया रक्त किसी के अमूल्य जीवन को बचा सकता है

NEWS MAKHANI

ਮਾਫ਼ ਕਰਨਾ, ਇਹ ਖਬਰ ਤੁਹਾਡੀ ਬੇਨਤੀ ਭਾਸ਼ਾ ਵਿੱਚ ਉਪਲਬਧ ਨਹੀਂ ਹੈ। ਕਿਰਪਾ ਕਰਕੇ ਇੱਥੇ ਦੇਖੋ।

चण्डीगढ़, 8 सितंबर 2021 ‘‘रक्तदान महादान है’’ स्वेच्छा से दान किया गया रक्त किसी के अमूल्य जीवन को बचा सकता है। मानवता से बढक़र इससे बढक़र कोई कार्य नहीं है। केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के जवान अपनी ड्यूटी के साथ-साथ नियमित व समय-समय पर रक्तदान शिविरों का आयोजन कर देश में बल का मान बढ़ाते आ रहे है जो बल के लिए फक्र की बात है।
यह जानकारी पंजाब व हरियाणा सिविल सचिवालय, सैक्टर-1, चण्डीगढ़ की सुरक्षा में तैनात केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की कम्पनी द्वारा आज सिविल अस्पताल सैक्टर-16, सरकारी मल्टीस्पेशिलिटी अस्पताल के तत्वावधान में आयोजित रक्तदान शिविर का उदघाटन करने व स्वेच्छा से रक्तदान करने उपरान्त कम्पनी के सहायक कमांडेंट, श्री एसएस गिल ने उपस्थित जवानों को सम्बोधित करते हुए दी।
सैक्टर-16 के सरकारी मल्टीस्पेशिलिटी अस्पताल की डॉ सिमरनजीत कौर ने नेतृत्व में डॉक्टरों व पैरा मेडिकल स्टाफ की टीम की देखरेख में सीआईएसएफ के 35 जवानों ने स्वेच्छा से रक्तदान कर इस महादान में भागेदारी की।