चंडीगढ़, 13 अक्तूबर – हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने अश्विन नवरात्री के अवसर पर आज श्री माता मनसा देवी मंदिर, पंचकूला में पूजा अर्चना की व यज्ञशाला में आयोजित हवन में आहुति डाल महामायी का आशीर्वाद लिया।
इस अवसर पर उनके साथ उनके भाई कपिल विज, भतीजा शुभम विज और गौरव विज व भतीजी आरती विज और भारती विज भी मौजूद रहे ।
और पढ़ें : डॉ बनवारी लाल ने श्री माता मनसा देवी मंदिर में पूजा अर्चना की
श्री विज ने कहा कि आज अष्टमी का शुभ दिन है और उन्होंने आज माता मनसा देवी के चरणो में शीश नवाकर प्रदेश के लोगों के लिए उन्नति व समृद्धि की कामना की है। उन्हें पूर्ण विश्वास है कि श्री माता मनसा देवी उनकी यह कामना अवश्य पूर्ण करेंगी।
इस अवसर पर उपायुक्त एवं माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के मुख्य प्रशासक विनय प्रताप सिंह, श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वाईएस गुप्ता, सिविल सर्जन डॉ मुक्ता कुमार, बोर्ड की सचिव शारदा प्रजापति, बोर्ड के गैर सरकारी सदस्य बलकेश वत्स, सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

English






