चंडीगढ़, 2 नवंबर – हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रीमती सुमिता मिश्रा ने आज पंचकूला स्थित उद्यान भवन से वेबीनार के माध्यम से बागवानी सहायता केंद्र, टोल फ्री नंबर-1800-180-2021 एवं यू-टयूब चैनल का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस टोल फ्री नंबर की सहायता से किसानों की बागवानी से सम्बधित समस्याओं का समाधान हो सकेगा एवं यूटयूब चैनल की सहायता से विभागीय जानकारी मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि बागवानी सहायता केन्द्र के आरम्भ होने से किसानों को बागवानी से संबंधित हर-एक जानकारी उपलब्ध हो सकेगी। उन्होंने कहा कि अक्सर किसानों को कोई भी जानकारी लेने के लिए जिला उद्यान कार्यालय जाना पड़ता था। अधिकारी एवं कर्मचारी के न मिलने पर उसे कई-कईचक्कर काटने पड़ते थे। यह सहायता केन्द्र उन्हें इस समस्या से राहत देगा।
अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रीमति मिश्रा ने कहा कि किसान की प्रत्येक कॉल बागवानी विषेशज्ञों द्वारा ली जाएगी, जो किसानों की समस्या का समाधान साथ के साथ करेगें। उन्होंने कहा कि विभाग का यूटयूब चैनल भी किसानों के लिए काफी कारगार साबित होगा।
महानिदेशक उद्यान विभाग के महानिदेशक डॉ. अर्जुन सिंह सैनी ने कहा कि टोल फ्री नंबर की शुरूआत होने से किसानों को इसका काफी लाभ पहुंचेगा। उन्हें फोन पर ही खाद, बीज, फसलों की बीमारियों आदि की जानकारी मिल सकेगी।

English






