अलवर की मॉब लिंचिग की घटना पर नेशनल एससी कमीशन सख्त

ਮਾਫ਼ ਕਰਨਾ, ਇਹ ਖਬਰ ਤੁਹਾਡੀ ਬੇਨਤੀ ਭਾਸ਼ਾ ਵਿੱਚ ਉਪਲਬਧ ਨਹੀਂ ਹੈ। ਕਿਰਪਾ ਕਰਕੇ ਇੱਥੇ ਦੇਖੋ।

20-25 व्यक्तियों द्वारा पीटे गए चिंरजीलाल की अस्पताल में हुई मौत, चीफ सैक्रेटरी एवं डीजीपी को नोटिस जारी
 
दिल्ली, 17 अगस्त :- 
बीती 14 अगस्त को अलवर के जिला गोविंदगढ़ कस्बे के गांव रामबास में मुस्लिम समुदाय के अज्ञात 20 से 25 लोगों द्वारा द्वारा 45 वर्षीय चिंरजीलाल नामक युवक की निर्मम पिटाई की गई थी। इस मॉब लिचिंग की दर्दनाक घटना से उपचारधीन चिंरजीलाल की आज अस्पताल में मौत हो गई। राजस्थान में बढ़ते मॉब लिचिंग मामलों का कड़ा संज्ञान लेते हुए नेशनल एसएसी कमीशन के चेयरमैन विजय सांपला द्वारा राजस्थान सरकार के चीफ सैक्रेटरी को नोटिस जारी करके तुरंत इस मामले की एक्शन टेकन रिपोर्ट पेश करने को कहा गया है।

कमीशन द्वारा अलवर में मॉब लिचिंग संबंधी सोशल मीडिया पर अमित मालविया द्वारा ट्विटर पर डाले गए पोस्ट ‘अलवर में मॉबलीचिंग का मामला सामने आया, पीडि़त चिंरजीलाल की सोमवार को इलाज के दौरान मौत हो गई’ पर संज्ञान लेते हुए राजस्थान के चीफ सैक्रेटरी, डीजीपी एवं जयपुर के डिवीजनल कमिश्रर तथा पुलिस अक्षीक्षक तथा अलवर के डीसी तथा एसएसपी को नोटिस भेजकर 7 दिन के अंदर इस मामले की एक्शन टेकन रिपोर्ट पेश करने को कहा है।

और पढ़ें :-
कृषि मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने फसलों के अवशेष की संभाल के लिए वितरित की मशीनों में 150 करोड़ रुपए के घपले सम्बन्धी विजीलैंस जांच के हुक्म दिए