विश्वकर्मा जयंती पर गुरुग्राम में होने वाले राजकीय श्रमिक दिवस समारोह में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल होंगे मुख्यातिथि

MANOHARLAL
सरकार के आईटी कार्यक्रमों के संबंध में विधानसभा सदस्यों के लिए 17 मई को ओरिएंटेशन प्रोग्राम

ਮਾਫ਼ ਕਰਨਾ, ਇਹ ਖਬਰ ਤੁਹਾਡੀ ਬੇਨਤੀ ਭਾਸ਼ਾ ਵਿੱਚ ਉਪਲਬਧ ਨਹੀਂ ਹੈ। ਕਿਰਪਾ ਕਰਕੇ ਇੱਥੇ ਦੇਖੋ।

-प्रदेश भर से संगठित व असंगठित क्षेत्र के श्रमिक व उद्यमी लेंगे भाग

चंडीगढ़, 13 सितंबर: हरियाणा सरकार आगामी 17 सितंबर शनिवार को भगवान विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर गुरुग्राम में राजकीय श्रमिक दिवस समारोह का आयोजन कर रही है। इस आयोजन के लिए गुरुग्राम के सेक्टर -29 स्थित मैदान का चयन किया गया है। इस राज्यस्तरीय समारोह में हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल मुख्य अतिथि होंगे।
उल्लेखनीय है कि 17 सितंबर को आयोजित होने वाले राजकीय श्रमिक दिवस समारोह में पूरे प्रदेश से संगठित व असंगठित क्षेत्र के श्रमिक, कारखानों के प्रतिनिधि, श्रमिक एसोसिएशनों के सदस्य, नियोक्ता आदि भाग लेंगे। इस समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले श्रमिकों को श्रम पुरस्कार दिए जाएंगे। इसके अलावा, अपने कारखानों में श्रमिकों के लिए कार्यस्थल पर श्रेष्ठ व्यवस्थाएं करने वाले उद्यमियों , कारखाना प्रबंधकों तथा ऐसे उद्योग जिनमें बेहतर व्यवस्थाओं के चलते लंबे समय से कोई अप्रिय दुर्घटना नही घटी है, उन उद्यमियों व नियोक्ताओं को भी समारोह में श्रमिकों की सुरक्षा के बेहतरीन उपाय करने के लिए सम्मानित किया जाएगा ताकि दूसरे उद्यमी भी उनसे प्रेरणा लेकर अपने यहां श्रमिकों के लिए सुरक्षा व काम करने की बेहतर व्यवस्थाएं सृजित करें।इस समारोह में उद्योगो में कार्यरत श्रमिकों के अलावा भवन निर्माण कार्य से जुड़े श्रमिक तथा डिवलेपर व बिल्डर के प्रतिनिधि भी भाग लेंगे।
गौरतलब है की इस कार्यक्रम में श्रमिकों को उनके व्यक्तिगत हित तथा परिवार के कल्याण के लिए लागू की जा रही योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी ताकि वे उनका भरपूर लाभ उठा सकें।

 

और पढ़ें :- हरियाणा पुलिस ने क्रिप्टो धोखाधड़ी मामले में चार आरोपियों को किया गिरफ्तार