-योग्य उम्मीदवार न मिलने का बहाना लगाकर किया युवाओं को नौकरियों से वंचित
-आदमपुर उपचुनाव में जमानत बचाने के लिए संघर्ष कर रही कांग्रेस व अन्य पार्टियां
हिसार। वरिष्ठ भाजपा नेता एवं हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने कहा है कि अपने शासनकाल में पिछड़ा वर्ग को हकों से वंचित करने वाले कांग्रेस नेता भूपेन्द्र सिंह हुड्डा को इस वर्ग से वोट मांगने का अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि आदमपुर उपचुनाव में पिछड़ा वर्ग समाज भाजपा-जजपा प्रत्याशी भव्य बिश्नोई को भारी बहुमत से विजयी बनाकर कांग्रेस से बदला लेगा।
रणबीर गंगवा रविवार को भाजपा कार्यालय हिसार में पत्रकार सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के 10 वर्ष के शासनकाल में पिछड़ा वर्ग समाज को उसके हकों से वंचित किया गया, उसके हकों पर डाका डाला गया और सरकारी नौकरियों से वंचित किया गया। उन्होंने हुड्डा शासन की पिछड़ा वर्ग सोच को उजागर करते हुए कहा कि सरकारी नौकरियों में पिछड़ा वर्ग की कोटे के अनुसार नियुक्तियां नहीं की गई। मात्र चार या पांच उम्मीदवारों को नौकरी देकर लिख दिया जाता था कि योग्य उम्मीदवार न मिलने के कारण ये पद खाली छोड़े जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पिछड़ा वर्ग में योग्य उम्मीदवार न मानने वाले भूपेन्द्र सिंह हुड्डा व उनके बेटे दीपेन्द्र हुड्डा आज किस मुंह से इस वर्ग के वोट मांग रहे हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पिछड़ा वर्ग को सरकारी नौकरियों में पूरा प्रतिनिधित्व दिया और खाली पदों को भरा। कुछ दिन पहले पिछड़ा वर्ग ए को जिला परिषद, ब्लॉक समिति, सरपंच व पंच जैसे पदों के लिए भी मौजूदा सरकार ने आरक्षण देकर इस वर्ग के प्रति अपना प्यार दर्शाया है, जिसकी बदौलत पिछड़ा वर्ग ए समाज का भाजपा से लगाव और मजबूत हुआ है।
रणबीर गंगवा ने कहा कि आदमपुर उपचुनाव में भाजपा-जजपा उम्मीदवार भव्य बिश्नोई का चुनाव प्रचार अभियान जारी है और जिस प्रकार हलके की जनता में जोश है, उसको देखते हुए साबित हो गया है कि गठबंधन प्रत्याशी का किसी से कोई मुकाबला नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस व अन्य पार्टियां इस चुनाव में अपनी जमानत बचाने के लिए लड़ रही है, जीत की तो विपक्षी पार्टियां सोच भी नहीं रही। उन्होंने कहा कि केन्द्र व हरियाणा सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों की बदौलत जनता में भाजपा के प्रति जोश है और इस चुनाव में जनता अपने जोश का प्रदर्शन करेगी। आदमपुर की जनता में इस बात को लेकर भी जोश है कि पिछले 26 वर्षों का वनवास खत्म होने जा रहा है और इस चुनाव में भव्य बिश्नोई की ऐतिहासिक जीत के साथ ही यह क्षेत्र फिर से सत्ता में भागीदारी करेगा। विपक्ष के नेता भूपेन्द्र सिंह हुड्डा द्वारा आदमपुर में विकास कार्य करवाने के दावे पर प्रतिक्रिया जताते हुए रणबीर गंगवा ने कहा कि यह प्रजातंत्र है और प्रजातंत्र में जनता तय करेगी कि विकास कार्य किसने करवाए हैं। जनता चुनाव के दिन हुड्डा के दावों की पोल खोल देगी।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेन्द्र, वीरचक्र, वरिष्ठ नेता जवाहर सैनी, प्रदेश सह मीडिया प्रमुख अरविंद सैनी, महामंत्री प्रवीण पोपली, मीडिया प्रमुख राजेन्द्र सपड़ा, सोशल मीडिया प्रमुख अनिल कैरो सहित अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।

English






