आत्मा परियोजनान्तर्गत कृषक पुरूस्कार के लिए आवेदन 14 अगस्त तक

ਮਾਫ਼ ਕਰਨਾ, ਇਹ ਖਬਰ ਤੁਹਾਡੀ ਬੇਨਤੀ ਭਾਸ਼ਾ ਵਿੱਚ ਉਪਲਬਧ ਨਹੀਂ ਹੈ। ਕਿਰਪਾ ਕਰਕੇ ਇੱਥੇ ਦੇਖੋ।

भरतपुर, 19 जुलाई 2024 
कृषि विस्तार सुधार कार्यक्रम (आत्मा) परियोजना के अन्तर्गत वर्ष 2024-25 के लिए कृषि उद्यमों के श्रेष्ठ कृषकों को राज्य, जिला एवं पंचायत समिति स्तर पर चयन कर पुरूस्कृत किया जायेगा। इसके लिए 14 अगस्त 2024 तक आवेदन आमंत्रित किये गये है।
कृषि विभाग के उप निदेशक एवं परियोजना निदेशक लीला राम जाट ने बताया कि योजना का लाभ लेने वाले भरतपुर जिले की 7 पंचायत समिति (सेवर, नदबई, बयाना, वैर, भुसावर, रूपवास व उच्चैन) के कृषक कृषि, उद्यानिकी, जैविक खेती, पशुपालन एवं डेयरी, नवाचारी खेती (मशरूम उत्पादन, मधुमक्खी पालन, अजौला की खेती आदि) में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कृषकों को पुरस्कृत किया जायेगा। कृषक पुरस्कार के आवेदन के बारे में उप परियोजना निदेषक आत्मा अमर सिंह ने बताया कि अपने क्षेत्र के सहायक कृषि अधिकारी/ कृषि पर्यवेक्षक एवं आत्मा परियोजना कार्यालय, भरतपुर से प्राप्त कर विभागीय दिशा-निर्देशानुसार 14 अगस्त तक आवेदन कर कृषि विभाग के आत्मा कार्यालय भरतपुर में भिजवा सकते है। इस वर्ष जिले से कुल 35 किसानों को अलग-अलग विभाग की पॉच गतिविधियों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कृषकों को पुरस्कृत किया जायेगा, जिसमें पंचायत समिति स्तर पर दस हजार एवं जिला स्तर पर पच्चीस हजार रूपए पुरस्कार दिये जाने का प्रावधान है। उन्होंने बताया कि जिन कृषकों को विगत 10 वर्षों में आत्मा परियोजनान्तर्गत पुरस्कार दिया जा चुका है, वो कृषक इस वर्ष आवेदन करने के पात्र नहीं होंगे।