राज्य सरकार द्वारा जारी एसओपी की पूरी तत्परता से करें पालना : नीलिमा

ਮਾਫ਼ ਕਰਨਾ, ਇਹ ਖਬਰ ਤੁਹਾਡੀ ਬੇਨਤੀ ਭਾਸ਼ਾ ਵਿੱਚ ਉਪਲਬਧ ਨਹੀਂ ਹੈ। ਕਿਰਪਾ ਕਰਕੇ ਇੱਥੇ ਦੇਖੋ।

जींद 21 मई,2021 निदेशक उद्योग एवं वाणिज्य विभाग हरियाणा के आदेशानुसार जिला उद्योग केन्द्र जींद की महाप्रबंधक नीलिमा व आईईओ सूमनवती व कुलदीप ने मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) से सम्बन्धित औद्योगिक क्षेत्र एचएसआई आईडीसी व गोहना रोड़ स्थित इन्डस्ट्रीज का निरीक्षण किया।
जिला उद्योग केन्द्र जींद की महाप्रबंधक नीलिमा ने अपने निरीक्षण दौरे के दौरान सभी मजदूरों व कर्मचारियों को वैक्सीनेशन लगवाने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने ईकाईयों में कार्य करने वाले मजदूरों व कर्मचारियों को समय- समय पर हाथ धोने, दो गज की दूरी रखने, मास्क पहनने व फक्टरी को सेनिटाईज करने निर्देश दिए और सरकारी द्वारा जारी एसओपी की पूरी तत्परता से पालना करना सुनिश्चित करें। श्री नीलिमा द्वारा कोविड-19 से सुरक्षा के लिए इन्डस्ट्रीज में किये गए उपायों का भी निरीक्षण किया गया। उन्होंने बताया कि जिला उद्योग केन्द्र की टीम द्वारा मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) से सम्बन्धित लगातार निरीक्षण किया जा रहा है।