चण्डीगढ़, 27 जून,2021-
हरियाणा की महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री श्रीमती कमलेश ढांडा ने कहा कि सभी व्यक्तियों को कोरोनारोधी वैक्सीन जरूर लगवानी चाहिए क्योंकि कोरोना पर शिकंजा कसने में वैक्सीन महत्वपूर्ण हथियार है।
उन्होंने यह बात आज सीएचसी राजौंद में आयोजित विशेष टीकाकरण शिविर के शुभारंभ अवसर पर कही।
उन्होंने कहा कि राजौंद क्षेत्र में अब तक लगभग 28 हजार से अधिक व्यक्तियों को टीकाकरण किया जा चुका है, जितने भी क्षेत्र में हैल्थ सैंटर हैं सभी में टीकाकरण किया जा रहा है । इस कार्य में सामाजिक संस्थाएं भी अपना सहयोग दे रही हैं । गत 21 जून से 18 वर्ष आयु वर्ग से ऊपर के सभी व्यक्तियों को मुफ्त में टीकाकरण किया जा रहा है और जगह – जगह पर विशेष शिविरों के माध्यम से वैक्सीन लगाने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह टीका पूरी तरह से सुरक्षित है और किसी भी प्रकार से डरने की जरूरत नही है।

English






