मोबाईल वैन द्वारा लोगों को किया कोविड वैक्सीन बारे जागरूक

COVID VAC
COVID-19 UPDATE

ਮਾਫ਼ ਕਰਨਾ, ਇਹ ਖਬਰ ਤੁਹਾਡੀ ਬੇਨਤੀ ਭਾਸ਼ਾ ਵਿੱਚ ਉਪਲਬਧ ਨਹੀਂ ਹੈ। ਕਿਰਪਾ ਕਰਕੇ ਇੱਥੇ ਦੇਖੋ।

मोबाईल वैन द्वारा लोगों को किया कोविड वैक्सीन बारे जागरूक
ऊना, 27 अगस्त 2021 कोविड वैक्सीन जागरूकता अभियान के चैथे दिन आज भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के फील्ड आउटरीच ब्यूरो हमीरपुर द्वारा लोगों को मोबाई वैन के माध्यम से कोविड टीकाकरण जागरूकता संदेश दिया गया।
इस दौरान मोबाइल वैन द्वारा पनोह, भैरा, चरूडू, नंदपुर, बस अड्डा अंब, मुबारिकपुर व अंदौरा आदि स्थानों पर पीएम के संदेशों ऑडियो जिंगल्स पंपलेट वह मास्क बांटकर लोगों को कोरोना टीकाकरण के बारे में जागरूक किया गया। लोगों से आग्रह किया गया है कि कोरोना वायरस से बचने के लिए मास्क का प्रयोग करें, निर्धारित सामाजिक दूरी सहित अन्य सुरक्षा उपायों का पालन करंें। यदि किसी को बुखार, सर्दी, खांसी, जुखाम जैसे लक्षण हों तो तुरंत स्वास्थ्य संस्थान में संपर्क करें। अपना कोविड टेस्ट करवाकर समय पर अपना समुचित ईलाज करवाएं।