श्री बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि केंद्र व हरियाणा सरकार द्वारा सांस्कृतिक समारोह अनुदान योजना, टैगोर राष्ट्रीय फेलोशिप योजना, सांस्कृतिक विरासत कार्यक्रम आदि शुरु की गई है।

Haryana Government
Haryana Government

ਮਾਫ਼ ਕਰਨਾ, ਇਹ ਖਬਰ ਤੁਹਾਡੀ ਬੇਨਤੀ ਭਾਸ਼ਾ ਵਿੱਚ ਉਪਲਬਧ ਨਹੀਂ ਹੈ। ਕਿਰਪਾ ਕਰਕੇ ਇੱਥੇ ਦੇਖੋ।

चण्डीगढ़ 10 अप्रैल 2022

हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि केंद्र व हरियाणा सरकार द्वारा सांस्कृतिक समारोह अनुदान योजना, टैगोर राष्ट्रीय फेलोशिप योजना, सांस्कृतिक विरासत कार्यक्रम आदि शुरु की गई है। इनके लिए केंद्र सरकार ने चालू वित्त वर्ष के बजट में तीन हजार करोड़ से भी अधिक राशि का प्रावधान किया है।

और पढ़ो :-संत शिरोमणि गुरु रविदास ने पूरी मानवता के विकास और सामाजिक परिवर्तन के लिए जगाई अलख – मनोहर

श्री दत्तात्रेय ने आज सिरसा में ‘‘हारे का सहारा चैरिटेबल ट्रस्ट‘‘ द्वारा स्वर्गीय सुशीला देवी एवं ललिता देवी की पुण्य स्मृति पर धार्मिक महोत्सव एवं सम्मान कार्यक्रम में भगवान श्री जगन्नाथ जी के रथ के पवित्र पहियों का अनावरण किया। इस दौरान हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय, उड़ीसा के राज्यपाल प्रो. गणेशी लाल, हरियाणा के बिजली मंत्री श्री रणजीत सिंह, पंचायत एवं विकास मंत्री श्री देवेंद्र बबली, जजपा के संस्थापक डा. अजय सिंह चैटाला ने स्व. श्रीमती सुशीला देवी व स्व. ललिता देवी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्वलित कर श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर राज्यपाल श्री दत्तात्रेय ने 300 जरूरतमंद एवं विधवा महिलाओं को सिलाई मशीन, 300 गरीब विद्यार्थियों को स्कूल यूनिफार्म, 10 क्रिकेट टीम को क्रिकेट किट व 2 हॉकी टीम को गोलकीपर किट वितरित की। उन्होंने केलनियां नंदीशाला को ट्रैक्टर ट्रॉली भी भेंट की।

श्री दत्तात्रेय ने कहा कि सिरसा की पावन धरती अध्यात्म का केंद्र रही है। यहां साधु, संत, महात्माओं ने लोगों का मार्गदर्शन कर उनके जीवन में भगवान के प्रति विश्वास की ज्योति जलाने का काम किया है। युगो-युगो से महाप्रभु रथ पर सवार होकर भक्तों को दर्शन देते रहे हैं। अध्यात्म हमें धैर्य एवं सहिष्णुता सिखाता है। इससे ओत-प्रोत होकर वैज्ञानिक अत्यंत धैर्य के साथ लंबे समय तक शोध करके आविष्कार करते हैं और उसे मानव जाति को भेंट स्वरूप देते हैं।

उड़ीसा के राज्यपाल प्रा0 गणेशी लाल ने कहा कि समय-समय पर भगवान समाज का उद्धार करने के लिए भिन्न-भिन्न रूपों में धरती पर आते हैं। समग्र सृष्टि में भगवान जगन्नाथ के अलावा कोई देवता ऐसे नहीं है, जो अपने रत्न सिंहासन को छोड़कर अपनी जनता के सुख व समृद्धि की कामना करने के लिए बाहर आते हैं।

इस अवसर पर हरियाणा के बिजली मंत्री श्री रणजीत सिंह ने कहा कि मुझे भगवान जगन्नाथ जी के रथ के पहियों के अनावरण कार्यक्रम में पहुंच कर स्वयं को बड़ा गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। पंचायत एवं विकास मंत्री श्री देवेंद्र बबली कहा कि आध्यात्मिक व सांस्कृतिक केंद्र जीवन में आस्था, विश्वास, निष्ठा, शुद्धता और सकारात्मकता का संचार करते हैं।