मुख्यमंत्री ने दी डॉक्टर्स डे पर शुभकामनाएं

ਮਾਫ਼ ਕਰਨਾ, ਇਹ ਖਬਰ ਤੁਹਾਡੀ ਬੇਨਤੀ ਭਾਸ਼ਾ ਵਿੱਚ ਉਪਲਬਧ ਨਹੀਂ ਹੈ। ਕਿਰਪਾ ਕਰਕੇ ਇੱਥੇ ਦੇਖੋ।

जयपुर, 30 जून। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने डॉक्टर्स डे (1 जुलाई) के अवसर पर प्रदेष के चिकित्सकों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।

श्री गहलोत ने कहा कि चिकित्सकों द्वारा की गई सेवा व समर्पण के प्रति सम्मान प्रकट करने का यह खास अवसर है। कोरोनाकाल में चिकित्सकों द्वारा की गई मानवता की निःस्वार्थ सेवा को पीढ़ियों तक याद रखा जाएगा। मरीजों के प्रति समर्पण और करूणा भाव ही उन्हें शीघ्र रोगमुक्त करता है।

राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन में चिकित्सकों का अतुलनीय योगदान रहा है। चिकित्सकों की मेहनत और विशेषज्ञता की वजह से राजस्थान देश में मॉडल स्टेट बना है, जिसकी प्रषंसा देष-दुनिया में हुई है। इसी का परिणाम है कि राज्य ‘निरोगी राजस्थान‘ की संकल्पना को साकार करने की ओर तेजी से बढ़ रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार चिकित्सकों के हितों के संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध है। प्रदेशवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना राज्य सरकार की प्राथमिकता है।

 

और पढ़ें :- जांच में एसओजी और एटीएस करेगी एनआईए का पूरा सहयोगः मुख्यमंत्री