कांग्रेस को बांगलादेशी घुसपैठियों के वोट कटने की चिंता : धनखड़

ਮਾਫ਼ ਕਰਨਾ, ਇਹ ਖਬਰ ਤੁਹਾਡੀ ਬੇਨਤੀ ਭਾਸ਼ਾ ਵਿੱਚ ਉਪਲਬਧ ਨਹੀਂ ਹੈ। ਕਿਰਪਾ ਕਰਕੇ ਇੱਥੇ ਦੇਖੋ।

विदेशी घुसपैठियों के वोट कटने पर छटपटा रही है कांग्रेस पार्टी


भाजपा राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़ ने झज्जर  जिला कार्यकारिणी को किया संबोधित

चंडीगढ़, 18 अगस्त 2025

भाजपा के राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़ ने झज्जर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि महाराष्ट्र में हुए विधानसभा चुनावों में हुई करारी हार स्वीकारने की बजाए कांग्रेस ने चुनाव आयोग से मतदाता सूची की शिकायत कर दी,  अब बिहार विधानसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग द्वारा मतदाता सूची को त्रुटिरहित बनाने की संवैधानिक प्रक्रिया शुरू करने पर राहुल गांधी और विपक्षी दलों ने वोट कटने का झूठा हल्ला शुरू कर दिया। असल मुद्दा यह है कि कांग्रेस  को अवैध रूप से घुसपैठ कर बिहार में रह रहे बांग्लादेशियों के वोट कटने की चिंता सता रही है । अवैध बांग्लादेशियों के वोटों को कांग्रेस अपना वोट मानती है। भारतीय चुनाव आयोग देश में ठीक प्रकार से चुनाव कराने को लेकर प्रतिबद्ध है।  राहुल गांधी को अगर अपने पर भरोसा है तो चुनाव आयोग को हलफनामे के साथ नियमानुसार शिकायत दें। दूध का दूध और पानी का पानी चुनाव आयोग कर देगा। मतदाता सूची में शामिल मतदाता की पात्रता की जांच करना चुनाव आयोग अधिकार है, ताकि मतदाता सूची में कोई त्रुटि न रहे। असल बात यह  है कि कांग्रेस को अपने विदेशी वोटरों के नाम मतदाता सूची से कटने की चिंता सता रही है। धनखड़ ने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है।  पीएम मोदी के सशक्त नेतृत्व में देश तेजी से प्रगति के पथ पर अग्रसर है। देश की प्रगति में हर वर्ग को बराबर की भागीदारी मिल रही है।

पुलिस कर रही है अपराधियों पर कठोर प्रहार

प्रदेश की कानून व्यवस्था पर एक अन्य सवाल का जवाब देते हुए राष्ट्रीय सचिव धनखड़ ने कहा कि कानून व्यवस्था को लेकर सरकार और पुलिस विभाग पूरी तरह से मुस्तैद हंै। सीएम नायब सिंह सैनी ने  पुलिस को खुली छूट दी हुई है। आप देख रहे हैं कि पुलिस अपराधियों पर कठोर प्रहार कर रही है। भिवानी की घटना से पूरा प्रदेश आहत है। सीएम स्वयं इस घटना की जांच की निगरानी कर रहे हैं, एक मंत्री ने भी वहां का दौरा किया है। जल्द ही दोषियों को पकड़ लिया जाएगा और बेटी को न्याय मिलेगा। अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
बैठक में कार्यकर्ता सीखेंगे पार्टी की रीति-नीति और कार्य पद्धति : धनखड़
राष्ट्रीय सचिव श्री धनखड़ ने कहा कि प्रदेश भर में जिला कार्यकारिणी की बैठक हो रही हैं।  इन बैठकों में नये कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को पार्टी की रीति-नीति, इतिहास और पार्टी के विकास को जानने और समझने का अवसर मिलता है। पार्टी की आगामी कार्य योजनाओं पर चर्चा होती है। भाजपा की अपनी एक कार्यशैली है जिसमें देश पहले, फिर पार्टी। उन्होंने कहा कि अगला पखवाड़ा महत्वपूर्ण है, इसमें 17 सितंबर को माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का जन्म दिवस है, 25 सितंबर को पं.दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती  और दो अक्टूबर को महात्मा गांधी जी की जयंती है। इस पखवाड़े को पार्टी कार्यकर्ता समारोह के रूप मनाएंगे । इस दौरान स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण, खेल प्रतियोगिताएं, वोकल फॉर लोकल,खादी की खरीद सहित अलग अलग प्रकार की 14 गतिविधियां होंगी। सभी कार्यकर्ता इन आयोजनों में बढ़-चढक़र भागीदारी करेंगे। बैठक में  पहुंचने पर भाजपा के राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़ का जिला अध्यक्ष विकास वाल्मीकि, जिला परिषद चेयरमैन कप्तान बिरधाना, संजय कबलाना, दिनेश कौशिक सहित जिला कार्यकारिणी सदस्यों ने स्वागत किया ।
फोटो: जिला कार्यकारिणी की बैठक में पहुंचने पर भाजपा के राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़ का स्वागत करते हुए जिला अध्यक्ष विकास वाल्मीकि,, साथ में कप्तान बिरधाना, संजय कबलाना और दिनेश कौशिक।