राज्य में विभन्न स्थानों पर लोगों द्वारा सफ़ाई कर्मचारियों का फूलों के हार पहनाकर किया जा रहा है भरपूर स्वागत
विभाग द्वारा ज़रूरतमंदों को सूखा राशन और पका हुआ भोजन मुहैया करवाने में निभाई जा रही है अहम भूमिका
चंडीगढ़, 13 अप्रैल:
कोरोनावायरस के फैलने के कारण पैदा हुई संकटकालीन स्थिति में स्थानीय निकाय विभाग के सभी विंग राज्य के सभी शहरों में ज़मीनी स्तर पर लोगों को राहत देने के मद्देनजऱ ज़रूरी सेवाएं प्रदान करने के लिए असाधारण सेवा निभा रहे हैं।
यह प्रगटावा करते हुए स्थानीय निकाय विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि कोविड-19 के हमले ने पूरी दुनिया के लिए ठहराव की स्थिति पैदा कर दी है क्योंकि विश्व के ज़्यादातर हिस्सों में लॉकडाउन या कफ्र्यू के कारण लगाई गई पाबंदियों के कारण लोग अपने घरों में सीमित दायरे के अंदर रहने के लिए मजबूर हैं। प्रवक्ता ने बताया कि ऐसी मुश्किल घड़ी में स्थानीय निकाय विभाग 24 घंटे जि़ला प्रशासन के साथ तालमेल बनाकर लोगों की सेवा हेतु अपना फज़ऱ् निभा रहा है।
प्रवक्ता ने कहा कि समय के इस जोखि़म भरे मोड़ पर विभाग का मुख्य उद्देश्य शहरों की स्वच्छता को यकीनी बनाना है। उन्होंने कहा कि इस दिशा में विभाग के कर्मचारियों द्वारा शहर को रोगाणुरहित करने के लिए शहरों में छिडक़ाव किया जा रहा है। बहुत से शहरों को रोगाणुरहित करने का दूसरा और तीसरा दौर पूरा हो चुका है।
प्रवक्ता ने आगे कहा कि विभाग का दूसरा मंतव्य यह यकीनी बनाना है कि शहरों में कूड़े कर्कट के प्रबंधन का काम निर्विघ्न किया जाए, जिससे शहरों में कूड़ेके ढेर न लगें, जो किसी और बीमारी के फैलने का कारण बन सकते हैं। उन्होंने कहा कि ठोस कचरा प्रबंधन और कूड़ा उठाने का काम घर-घर जाकर नियमित रूप से किया जा रहा है और विभाग के सफ़ाई कर्मचारी पूरे जोश और निष्ठा के साथ अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सफ़ाई कर्मचारियों के साहस और समर्पण के लिए इससे बड़ा फल क्या हो सकता है कि बहुत से शहरों में लोगों ने उनका फूलों के साथ स्वागत किया और इस गंभीर स्थिति में उनकी निस्वार्थ सेवा की सराहना की।
प्रवक्ता ने बताया कि अपने अनिवार्य कर्तव्यों के अलावा सभी रैंक के अधिकारी और कर्मचारी नागरिकों को ज़रूरी वस्तुओं की आपूर्ति करने जुटे हुए हैं। इन वस्तुओं में सूखा राशन, मास्क और बुज़ुर्ग नागरिकों को दवाओं की आपूर्ति करना शामिल है। उन्होंने कहा कि स्थानीय निकाय विभाग के अधिकारी ज़रूरतमंदों के लिए सूखा राशन और भोजन का वितरण सुनिश्चित करने को यकीनी बनाने के लिए जि़ला प्रशासन के साथ घनिष्ठ समन्वय बनाकर काम कर रहे हैं।

English






