एफडीए टीम ने गुरूग्राम में कोविड परीक्षण की एक्सपायरी 2400 एंटीजेंट किटस पकड़ी-स्वास्थ्य मंत्री

ਮਾਫ਼ ਕਰਨਾ, ਇਹ ਖਬਰ ਤੁਹਾਡੀ ਬੇਨਤੀ ਭਾਸ਼ਾ ਵਿੱਚ ਉਪਲਬਧ ਨਹੀਂ ਹੈ। ਕਿਰਪਾ ਕਰਕੇ ਇੱਥੇ ਦੇਖੋ।

चण्डीगढ़, 18 अप्रैल – हरियाणा के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री अनिल विज कहा कि खाद्य एवं औषधि प्रशासन व पुलिस की संयुक्त टीम ने आज गुरूग्राम में कोविड परीक्षण की एक्सपायरी 2400 एंटीजेंट किटस को पकडने और एक व्यक्ति को गिरफतार करने में भी सफलता हासिल की है।
उन्होंने बताया कि राज्य के ड्रग कंट्रोलर मनमोहन तनेजा को मिली जानकारी के अनुसार अमेरिका की नामी कंपनी एवोट की बाईनैक्सनाओ की कोविड-19 ऐजीकार्ड की 2400 किटों को पकडा गया है और इनकी एक्सपायरी तिथि फरवरी, 2021 हैं। इसी प्रकार, उन्होंने बताया कि इस रैकेट का भंडाफोड करने के लिए एक डेकोय ग्राहक को तैयार किया गया और पुलिस की मदद से टीम का गठन करके अंशुल नाम के व्यक्ति को गिरफतार किया गया है।
अंशुल को दबोचने के लिए डीसीओ मंदीप मान व एसआई प्रवीन कुमार ने इसको 2500 रूपए अग्रिम रूप से डेकोय के माध्यम से दिए और इस व्यक्ति को बाद में माल बरामदगी के साथ दबोचा गया। अंशुल के अनुसार वह यह किट कानपुर से लाता था और यह 60 रूपए प्रति किट के अनुसार यह बेचता था।

 

और पढ़ें :-  28,000 रुपये की रिश्वत लेते प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का इंजीनियर रंगे हाथ गिरफ्तार