चंडीगढ़, 23 फरवरी –
जारी आदेशों के तहत गुरूग्राम मंडल के आयुक्त एवं हरियाणा खनिज लिमिटेड नई दिल्ली के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक राजीव रंजन, आईएएस को उनके वर्तमान कार्यभार के साथ रोहतक मंडल के आयुक्त का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। इसी प्रकार उपायुक्त एवं श्रीमाता मनसा देवी श्राईन बोर्ड पंचकूला के मुख्य प्रशासक महावीर कौशिक, आईएएस को वर्तमान कार्यभार के साथ निदेशक एवं विशेष सचिव, कला एवं सांस्कृतिक मामले विभाग का कार्यभार सौंपा गया है। इसके अलावा सतेंद्र दूहन, एचसीएस को हरियाणा लोक प्रशासन संस्थान गुरूग्राम के अतिरिक्त निदेशक प्रशासन के पद पर स्थानांतरित किया गया है। खाद्य एवं औषधि प्रशासन के संयुक्त निदेशक गगनदीप सिंह-एक, एचसीएस को उनके वर्तमान कार्यभार के साथ मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद व मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण पंचकूला का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। इसी प्रकार आशुतोष राजन, एचसीएस को संयुक्त आबकारी एवं कराधान आयुक्त हरियाणा के पद पर तथा कंवर सिंह, एचसीएस को उप सचिव, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के पद पर स्थानांतरित किया गया है। इसके अलावा दविजा, एचसीएस को नगराधीश सोनीपत से नगराधीश पलवल स्थानांतरित किया गया है तथा अनमोल, एचसीएस को नगराधीश सोनीपत लगाया गया है।

English






