चंडीगढ़, 29 जनवरी – हरियाणा के परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने आज बल्लभगढ़ के सेक्टर-24 व 25 को सवा तीन करोड़ रुपए के विकास कार्यों सौगात दी है। इन विकास कार्यों में जहां सेक्टर-25 में 4 पार्क बनेंगे, वही सेक्टर-24 में करीब 3 किलोमीटर लंबी ग्रीन बेल्ट बनेगी।
श्री शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि प्रदेश सरकार के पास विकास कार्यो के लिए धन की कोई कमी नहीं है। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र में चहुंमुखी विकास करवाया जा रहा है। इनमें मुख्य रूप से शिक्षा व चिकित्सा सहित बिजली, स्ट्रीट लाइट, आरएमसी रोड़, पेयजल सप्लाई की लाईनें, ट्यूबवेल, सीवरेज लाइन, पार्क समेत अन्य मूलभूत सुविधाओं के विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। परिवहन मंत्री ने अधिकारियों और ठेकेदार को बल्लभगढ़ के बारात घर के निर्माण कार्य को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।

English






