कांग्रेस सहित अधिकांश विपक्षी पार्टियों में घोर परिवारवाद: नड्डा
– बीजेपी के अलावा लोकतांत्रिक तरीके से काम करने वाली कोई पार्टी देश में नहीं: नड्डा
– खेलों का मतलब हरियाणा: नड्डा
– कैथल की अमृतकाल संकल्प रैली में विपक्ष पर खूब गरजे जेपी नड्डा
– रैली में मुख्यमंत्री, प्रदेश प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष सहित अनेक मंत्री, सांसद भी मौजूद रहे
*कैथल, 2 सितंबर :- । भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने कैथल की धरती से परिवारवाद पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि बीजेपी के अलावा लोकतांत्रिक तरीके से काम करने वाली कोई पार्टी देश में नहीं बची है। कांग्रेस पर सीधा हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस ना तो वैचारिक रह गई, ना राष्ट्रीय और ना ही प्रादेशिक पार्टी रही, अब तो सिर्फ भाई-बहन की पार्टी बनकर रह गई है। जो भ्रष्टाचार से लड़ने की बात कर रहे हैं वे खुद बेल पर हैं, उनके पांव खुद जंजीरों से बंधे हैं वो भ्रष्टाचार की लड़ाई क्या लड़ेंगे। दूसरे राज्यों की अन्य पार्टियों के वंशवाद पर भी नड्डा जमकर बरसे। उन्होंने पीडीपी, नेशनल कांफ्रेंस, बंगाल की तृणमूल कांग्रेस, यूपी की समाजवादी पार्टी, पंजाब की शिरोमणी अकाली दल, लालू की जेडीयू, आंध्र प्रदेश में जगन मोहन की पार्टी को भी निशाने पर लिया। नड्डा ने कहा कि ये सभी पार्टियां बेटा-बेटी, भाई-बहन, चाचा-भतीजा, भूआ-भतीजा, बाप-बेटा और दामाद की पार्टी हैं। वहीं भाजपा अकेली ऐसी पार्टी है जो गरीबों की तकदीर और तस्वीर बदलने के काम में लगी हुई है। हालांकि नड्डा ने उक्त विपक्षी पार्टियों को निशाना पर लेने से पहले भाजपा को समर्थन देने वाली पार्टियों का आभार भी जताया।
भाजपा के राष्ट्रीय जेपी नड्डा शुक्रवार को कैथल में आयोजित ‘अमृतकाल संकल्प रैली’ को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल, भाजपा हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़, खेलमंत्री संदीप सिंह के प्रदेश में किये जा रहे कार्यों की भी जमकर प्रशंसा की। रैली के दौरान हरियाणा प्रभारी विनोद तावड़े, महिला एवं बाल विकास मंत्री कमलेश ढांढा, सांसद नायब सैनी, विधायक लीलाराम गुर्जर, विधायक सुभाष सुधा, महामंत्री वेदपाल, महामंत्री पवन सैनी, कैथल जिला अध्यक्ष अशोक गुर्जर, कुरूक्षेत्र के जिला अध्यक्ष राजकुमार सैनी और युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राहुल राणा आदि नेता मंच पर उपस्थित थे।
जेपी नड्डा ने कहा कि कांग्रेस को भारत जोड़ो अभियान की बजाए कांग्रेस जोड़ों अभियान चलाना चाहिए। गुलाब नबी आजाद द्वारा पार्टी छोड़े जाने की तरफ इशारा करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि जिन नेताओं ने 50-50 साल तक खून पसीने से पार्टी को बढ़ाया आज वो कांग्रेस को अलविदा कर रहे हैं। कपिल मुनि की नगरी कैथल में नड्डा ने कहा कि हरियाणा वीरों, किसानों, जवानों, खिलाड़ियों, पहलवानों और भारतीय संस्कृति की रक्षा करने वालों की भूमि है। नड्डा ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल की डबल इंजन की सरकार ने देश और प्रदेश की राजनीतिक संस्कृति बदलने का काम किया है। पहले की पार्टियों ने समाज को बांटने का काम किया, भाई को भाई से लड़वाया, क्षेत्र के लोगों को क्षेत्र के नाम पर लड़वाया और कुर्सी पर जमकर अपना भला किया। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल और प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ सीना ठोककर खुले मंच पर सरकार के किये गए दावों और विकास कार्यों को लगातार गिना रहे हैं।
जेपी नड्डा ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के अंदर विकास की गाथा लिखी जा रही है। सत्ता में सही आदमी के बैठने से कैसे जीवन में फर्क आता है यह नरेंद्र मोदी ने करके दिखा दिया। नड्डा ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान अमेरिका, आस्ट्रेलिया, यूरोप जो स्वास्थ्य के क्षेत्र में हमसे आगे थे, उनका नेतृत्व तय नहीं कर पाया कि जान बचानी है या आर्थिक ताकत को बचाना है। इसलिए बेहतर सुविधा होते हुए भी वे लड़खड़ाते नजर आए। लेकिन पीएम मोदी ने कहा जान है तो जहान है। उन्होंने जान को अहमियत दी और समय पर लोकडाउन लगाकर कोरोना से लड़ने की पूरी तैयारी की। दो-दो वैक्सीन देश को दी इसके बाद लोकडाउन को हटाया।
सत्ता सही हाथों में होने का फर्क समझाते हुए नड्डा ने कहा कि मैं भी स्वास्थ्य मंत्री रहा हूं। पहले पोलियों की दवा आने में 28 साल लग गए, चिकनपॉक्स की दवा में 35 साल लग गए, जापानी बुखार की दवाई 100 साल में जाकर तैयार हुई। लेकिन पीएम मोदी के नेतृत्व में कोरोना की दो-दो वैक्सीन 9 महीने में बनकर तैयार हो गई। मोदी ने देश की 130 करोड़ की आबादी को सुरक्षा कवच प्रदान किया। अब तक 217 करोड़ डोज लग चुकी है। इतना ही नहीं अनेक देशों को भी वैक्सीन देकर सहायता प्रदान की। भारत अब लेने वाला नहीं, देने वाला देश बन गया है। देश छलांग लगाते हुए आगे बढ़ रहा है, यह सब सही बटन दबाने का नतीजा है। श्री नड्डा ने कहा कि भारत दुनिया को दिशा दे रहा है दुनिया उसको फॉलों कर रही है।
कांग्रेस की यूपीए सरकार की तुलना करते हुए नड्डा ने कहा यूपीए शासनकाल में रोजाना चार से पांच किलोमीटर सड़कें बनती थी, लेकिन अब रोजाना 37 किलोमीटर सड़कें बनाई जा रही हैं। साढ़े 9 किलोमीटर रेलवे लाइन प्रतिदिन बिछाई जा रही है। नड्डा ने कहा कि देश में 30 हजार करोड़ नेशनल हाईवे पर खर्च हो रहा है। 230 नए एयरेपार्ट बनाए जा रहे हैं। देश में विकास की नई कहानी लिखी जा रही है। नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो काम किसानों के लिए किया ऐसा किसी ने नहीं किया। देश में गरीबों के लिए 11 करोड़ शौचालय बनाए, उज्जवल योजना और हर घर नल देकर महिलाओं को महिलाओं को परेशानियों से छुटकारा दिलाने का काम मोदी सरकार ने किया है। पीएम सम्मान निधि के तहत देश के किसानों को हजारों करोड़ रुपये एक बटन दबाकर उनके खातों में डाला। पीएम मोदी ने बिचौलिये खत्म कर दिए, पूरा पैसा किसानों के खातों में जा रहा है। बीजेपी सरकार में गरीबों के लिए ढाई करोड़ से ज्यादा मकान बनवाएं। पीएम मोदी ने ओबीसी को संवैधानिक दर्जा दिलाया। देश को आईएनएस विक्रांत मिला।
*खेल मतलब हरियाणा: नड्डा*
मनोहर सरकार की तारीफ करते हुए नड्डा ने कहा आज ओलंपिक, कॉमनवेल्थ गेम्स का मतलब हरियाणा है। सीडब्ल्यूजी में हरियाणा के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। कॉमनवेल्थ गेम में भारत का झंडा 22 बार लहराया और 22 बार राष्ट्रगान गाया गया। रेवाड़ी जिले में एम्स बनाया जा रहा है। झज्जर में सबसे बड़ा कैंसर सेंटर बनाया गया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में बिजली के उत्पादन में बढ़ोतरी हुई। मनोहर सरकार ने कैथल को मेडिकल कॉलेज का तोहफा देकर यहां के विकास को गति देने का काम किया है। यह सब बीजेपी की डबल इंजन की सरकार के कारण हो पाया है, और अब कैथल का विकास भी तीव्र गति से होगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा में 36000 करोड की विदेशी मुद्रा का निवेश हुआ है। अंबाला में कैंसर सेंटर मनोहर सरकार ने दिया। श्री नड्डा ने कहा कि मिट्टी प्ररिक्षण हेल्थ कार्ड में हरियाणा नंबर वन है। हरियाणा 12500 करोड मेगावाट बिजली पैदा कर रहा है। हरियाणा में 5000 नौजवान स्टार्टअप कर रहे हैं।
भाजपा सरकार ने हरियाणा में जातिगत घृणा को खत्म करने का काम किया: सीएम मनोहर लाल
कैथल। रैली में बोलते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणाएक परिवार है और हरियाणा एक हरियाणवीं एक के नारे को आगे बढ़ाते हुए सरकार ने लोगों के जीवन को सरल बनाने का काम किया है। सबसे पहला काम हमारी सरकार ने प्रदेश में व्याप्त जातिगत घृणा को खत्म करने का काम किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से हमने हरियाणा की छवि को बदलने का काम किया।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि सबसे बड़ा काम कोई है तो राजनीतिक नेताओं और सरकार की छवि बदलने का है। हमारी सरकार ने यह बदलकर दिखा दिया। उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेता ज्ञान परोसते थे कि भाजपा के विधायकों, मंत्रियों के घरों पर भीड़ नहीं दिखती, तो लोगों के काम कैसे होते होंगे। उन्होंने कहा हमारी सरकार ने ऑन लाइन सिस्टम खड़ा करके भीड़ तंत्र की राजनीति को समाप्त किया। हमने ऐसी व्यवस्था दी कि नेताओं के घरों में भीड़ की जरूरत नहीं रही। मुख्यमंत्री ने कहा कि ऑन लाइन सिस्टम से शासन में पारदर्शिता आई, जिससे अब किसान, उद्योगपति, सरकारी कर्मचारी, छात्र सभी खुश हैं। प्रति व्यक्ति आय के मामले में हरियाणा नंबर-1 है।
मनोहर लाल ने कहा कि सरकारी सेवाओं, योजनाओं का लाभ गरीबों तक कैसे पहुंचे, इसके लिए हमारी सरकार ने हर जिले में अस्पताल, मेडिकल कालेज खोले और आज कैथल में भी मेडिकल कालेज की नींव रख दी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में गरीब लोग आयुष्मान भारत योजना के तहत पांच लाख रुपये तक अपने स्वास्थ्य पर खर्च कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार शिक्षा और स्किल पर काम रही है। हर युवा को रोजगार मिलना चाहिए, इसलिए सरकार ने स्किल डवलपमेंट पर काम किया। सरकार ने रोजगार के लिए उद्योगों को भी प्रोत्साहित किया। हमारी सरकार अभी तक 6 लाख युवाओं को रोजगार दे चुकी है।
विपक्ष को निशाने पर लेते हुए सीएम मनोहर लाल ने कहा कि विपक्ष यह झूठ फैलाकर जनता को भ्रम में डालना चाहता है कि बेरोजगारी चरम पर है। उन्होंने कहा कि मेरे पास एक-एक घर का आंकड़ा है। जो लायक युवा है उसे रोजगार दिया जा रहा है। विरोधी 18 साल से नीचे के बच्चों को भी बेरोजगारों की गिनती में शामिल कर रहे हैं। अग्नि वीर योजना पर बोलते हुए सीएम ने कहा कि हमने गारंटी दी है, जैसे युवा फौज से चार साल की नौकरी करके वापस आएगा उसे गारंटी के साथ नौकरी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि प्राइवेट सेक्टर भी उन्हें नौकरी देने के लिए तैयार है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस में महिलाओं की पहले 6 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। हमारी सरकार अब पुलिस में महिलाओं की भागीदारी 10 प्रतिशत करने जा रही है और आगे इसे 15 प्रतिशत करने की योजना है।
मनोहर लाल ने कहा कि विकास कार्यों के लिए सरकार के पास बजट की कोई कमी नहीं है। भ्रष्टाचार का जो घुण पैसे को चूसता था उस पर सरकार ने चोट करके समाप्त करने का काम किया है। भ्रष्टाचार समाज का दुश्मन है, इसलिए ऑनलाइन व्यवस्था खड़ी करके इस पर करारी चोट की है। भ्रष्टाचार चाहे पिछली सरकारों में हुआ हो वो सब पकड़े जा रहे हैं। कर्मचारी हो या अधिकारी, नेता हो या फिर समाज का कोई बड़ा आदमी, अगर वो भ्रष्टाचार करता है तो उसे बख्शा नहीं जा रहा। हमारी सरकार हरियाणा में भ्रष्टाचार को नहीं पनपने देगी।
पीएम मोदी के किसानों की आय डबल करने के आह्वान पर बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार हर कदम पर मोदी सरकार के निर्देशन में काम कर रही है। खेतों की सिंचाई, भांवातर भरपाई योजना, फसलों के नुकसान की बात हो तो सरकार किसानों को मुआवजा दे रही है। हरियाणा सरकार 14 फसलों को एमएसपी पर खरीद रही है। सीएम ने कहा कि हरियाणा सरकार ठेकेदारी प्रथा को खत्म कर सरकारी व्यवस्था के हिसाब से नौकरी देने का काम कर रही है। सरकार ने ऑनलाइन परिवार का डाटा ऑनलाइन एकत्रित किया है, अब प्रदेश के वृद्धों को पेंशन घर बैठै मिलेगी।
आठ सालों में देश और प्रदेश के विकास की गति बढ़ी: धनखड़
कैथल। कैथल की रैली में हरियाणा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की मनोहर सरकार के काम को गिनाते हुए कहा कि आठ साल में देश और प्रदेश के विकास की गति को बढ़ते हुए पूरी दुनिया ने देखा है। उन्होंने कहा कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के नारे ने देश में महिला सशक्तिकरण की एक मिसाल पेश की। जबकि खेलों में हरियाणा ने बार-बार अपने आपको साबित किया। धनखड़ ने कहा कि देश में मेडल लाने वाले खिलाड़ियों में 50 प्रतिशत खिलाड़ी हरियाणा के होते हैं।
धनखड़ ने कहा कि केंद्र में पीएम मोदी और प्रदेश में मनोहर के नेतृत्व से लोगों के जीवन में काफी बदलाव आया है। पीएम मोदी के घर-घर शौचालय के निर्णय के कारण करोड़ों महिलाओं को खुले में शौच जाने से मुक्ति मिली है। उन्होंने कहा कि महिलाओं के कंधों पर पहले पानी और ईंधन की जिम्मेदारी होती थी। लेकिन मोदी सरकार ने उज्जवला योजना और हर घर नल से जल योजना के तहत महिलाओं के जीवन में परिवर्तन लाने का काम किया है।
धनखड़ ने कहा कि अगर ऑन लाइन सरकार देखनी हो तो यह हरियाणा में है। ऑन लाइन सेवाएं देकर मनोहर सरकार ने पूरे हरियाणा की दशा और दिशा बदलने का काम किया है। सम्मान निधि ये किसानों के जीवन में बदलाव आया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में सरकार ने किसानों को जोखिम फ्री कर दिया है। अब किसानों को चिंता करने की कोई जरूरत नहीं बल्कि अब सरकार किसानों की चिंता कर रही है।
हरियाणा में खिलाड़ियों को मोटिवेट करके उनके जीवन को बदला गया है। आज प्रदेश के खिलाड़ी खूब मेडल लेकर आ रहे हैं। हरियाणा में आ रहे निवेश पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि दो दिन पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खरखौदा में मारूति कार के प्लांट की घोषणा कर यहां के आस पास के लोगों के जीवन को बदलने का काम किया है। इस प्लांट में 10 लाख गाड़ियां बनेगी और रोजगार के अवसर लोगों को मिलेंगे। उन्होंने कहा कि हरियाणा गाड़ी, ट्रैक्टर, बाइक और आईटी के क्षेत्र में नंबर वन बन रहा है।

English






