पुलिस और प्रशासन के सताए लोगों ने बलविंदर सिंह कुंभड़ा के नेतृत्व में सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

ਮਾਫ਼ ਕਰਨਾ, ਇਹ ਖਬਰ ਤੁਹਾਡੀ ਬੇਨਤੀ ਭਾਸ਼ਾ ਵਿੱਚ ਉਪਲਬਧ ਨਹੀਂ ਹੈ। ਕਿਰਪਾ ਕਰਕੇ ਇੱਥੇ ਦੇਖੋ।

18 जुलाई को विधायक कुलवंत सिंह के कार्यालय के पास लाइटों पर फूंकेंगें सीएम भगवंत मान का पुतला: कुंभड़ा

मोहाली 8 जुलाई :-  बलविंदर सिंह कुंभड़ा प्रधान अत्याचार एवम भ्रष्ट्राचार विरोधी फ्रंट सहित अन्य भाईचारक यूनियनों के प्रधानों की उपस्थिति में शुक्रवार को मौजूदा सरकार आम आदमी पार्टी की जो बहुत बड़े-बड़े दावे और दावे पंजाब में से वोटों को बटोरने के लिए किए थे, उनकी हकीकत एक-एक करके आगामी 18 जुलाई दिन सोमवपार को बताएंगे और हल्का मोहाली के विधायक कुलवंत सिंह के कार्यालय के नजदीक सैैक्टर-79/8० की ट्रैफिक लाइटों पास पंजाब सरकार का पुतला फूंकेंगें। उपरोक्त जानकारी फ्रंट अध्यक्ष पंजाब बलविंदर सिंह कुंभड़ा ने प्रैसवार्ता में पत्रकारों से बातचीत करते हुए व्यक्त की।
बलविंदर सिंह कुंभड़ा ने कहा कि पिछले चार-पांच सालों से पुलिस के भ्रष्टाचार संबंधित केस अधूरे पड़े हैं जिनके संबंध में एक बार नहीं कई बार एसएसपी मोहाली के कार्यालय का घेराव किया गया था जिस पर 27 मई 2०22 को दो डिप्टी सुपरिटैंडेंट और एक इंस्पेक्टर ने सभी केसों का निपटारा करने के लिए 1० दिनों का समय मांग था। परन्तु लगभग डेढ़ माह बीत जाने पर भी कोई कार्यवाही नहीं हुई और पीडि़तों को इंसाफ नहीं मिला रहा है जिसके चलते पीडि़त दर -दर की ठोकरे खाने के लिए मजबूर हो रहे हैं। कुंभड़ा ने कहा कि अब पुलिस अधिकारी कहते हैं कि डिप्टी बदल गए हैं। एक ओर तो पिछले दिनी डीजीपी पंजाब ने मटौर और फेस-8 थाने का दौरा करके फोटो लगवाई गई और खबरे दी गई। परन्तु इन पुलिस स्टेशनों में पुलिस अधिकारियों के खिलाफ सालों से दी जा रही भ्रष्टाचार की दर्खास्तों पर कोई कार्रवाही नहीं होती।
जबकि इससे पहले एकत्रित हुए पीडि़तों ने मौजूदा सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए चेतावनी दी है कि यदि उनको जल्द इंसाफ न मिला तो वह 18 जुलाई को भारी संख्या में एकत्रित को कर सरकार का पुतला फूंक रोष प्रर्दशन करेंगें। इस दौरान बलविंदर सिंह कुंभड़ा ने कहा कि यदि बात नगर निगम मोहाली की की जाए तो नगर निगम मोहाली में बिल्डिंग इंस्पेक्टरों ने भ्रद्वटाचार का अड्डा बनाया हुआ है, जिस करके मोटी -मोटी रकम ले कर बहुत बड़ी-बड़ी बहुमंजिला इमारतें बनवा रहे हैं। गांव कुंभड़ा और सोहानरा के गरीब लोगों के मकान ढहने के कगार पर पहुंचे हुए हैं। पीडि़तों ने शिकायतें दे रखी है लेकिन नगर निगम मोहाली कोई सुनवाई नहीं कर रहा। पहले यह सारे मुश्किलों को लेकर नगर निगम के सामने धरना प्रर्दशन किया गया था और उस समय के कमिशनर डा. कमल गर्ग ने 1० दिनों का समय मांगा था , परन्तु नए आए कमिशनर मैडम नवजोत कौर को पीडि़त मिले जिनको मिलना ही बहुत मुश्किल है, क्योंकि इनका बोलचाल का तरीका बहुत गलत है। कुंभड़ा ने कहा कि उपरोक्त मामले को देखते हुए पुलिस जिला मोहाली और नगर निगम मोहाली के सताए हुए लोगों की ओर से 18 जुलाई को अपने केसों के सभी सबूत लेकर  इस रोष प्रर्दशन में शामिल होगें और सरकार के खिलाफ जम कर पिट सियापा भी किया जाएगा। कुंभड़ा ने अन्य पीडि़त लोगों को भी इस धरना प्रर्दशन में शामिल होने की अपील की है। इस मौके उपस्थित सविंदर सिंह लक् खोवाल प्रधान समाज भलाई फ्रंट पंजाब, किरपाल सिंह खरड़ , अवतार सिंह मक्कडिय़ा, बलविंदर सिंह, मंजीत सिंह, अमर सिंह, गुरनाम कौर पूर्व ब्लॉक समिति मैंबर कुंभड़ा, गुरमीत कौर धर्मगढ़, रजिंदर सिंह, अवतार सिंह, लखवीर सिंह, ुरमेल सिंह, बलविंदर सिंह, कुलविंदर सिंह, लवप्रीत सिंह, मनिंदर सिंह, सुरिंदर कौर रजनी,परमिंदर कौर, लखवीर सिंह बडाला और पाल सिंह भी उपस्थित थे।

 

और पढ़ें :-  रीजनल स्पाइनल इंजरीज़ सैंटर की गवर्निंग बॉडी की 3 सालों बाद हुई मीटिंग