पैंशनों के लिए और 170 करोड़ रुपए जारी करने पर कैबिनेट मंत्री द्वारा मुख्यमंत्री का धन्यवाद
चंडीगढ़, 16 जनवरी:
पंजाब के सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री अरुणा चौधरी ने आज यहाँ बताया कि सामाजिक सुरक्षा विभाग द्वारा अब तक राज्य के पैंशन लाभपात्रियों को 4473.78 करोड़ रुपए की अदायगी की जा चुकी है।
पैंशनरों के लिए दिसंबर 2019 के लिए 170 करोड़ रुपए की राशि जारी करने पर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह का धन्यवाद करते हुए श्रीमती चौधरी ने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा साल 2017-18 में कुल 17 लाख 35 हज़ार लाभपात्रियों, जिनमें बुज़ुर्ग, दिव्यांग, बेसहारा महिलाएं और विधवाएं और आश्रित बच्चे शामिल हैं, को 1040.02 करोड़ रुपए पैंशन के तौर पर अदा किये गए, जबकि साल 2018-19 में 21 लाख 79 हज़ार लाभपात्रियों के खातों में 1777.09 करोड़ रुपए सीधे तौर पर जमा करवाए गए। इसके अलावा साल 2019-20 के लिए दिसंबर महीने तक 23 लाख 94 हज़ार पैंशन लाभपात्रियों को 1656.67 करोड़ रुपए की राशि का भुगतान किया जा चुका है।
सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री ने यह भी बताया कि बुज़ुर्गों, दिव्यांग व्यक्तियों, बेसहारा महिलाओं और विधवाओं एवं आश्रित बच्चों को पैंशन की अदायगी सीधे तौर पर उनके बैंक खातों में अदा की जाती है। उन्होंने बताया कि समूह लाभपात्रियों को 750 रुपए प्रति माह पैंशन के तौर पर मुहैया किये जा रहे हैं, जबकि तेज़ाब हमले के पीडि़तों को 8 हज़ार रुपए प्रति माह वित्तीय सहायता के तौर पर दिए जा रहे हैं। श्रीमती चौधरी ने बताया कि इसके अलावा पंजाब सरकार द्वारा तेज़ाब हमले की पीडि़तों को प्रति पीडि़त तीन लाख रुपए मुआवज़े के तौर पर मुहैया करने की नीति के अंतर्गत अब तक 83 लाख रुपए मुहैया किये गए हैं।
श्रीमती अरुणा चौधरी ने विशेष तौर पर बताया कि पैंशनों की अदायगी समयबद्ध तरीके से सीधे तौर पर पैंशनरों के बैंक खातों में करने के लिए राज्य के सभी जि़ला अधिकारियों को सख्त हिदायत की गई है।
—————-

English






