पार्षद मनउवर पहुंच गए टयूबवैल, अधिकारियों को करवाया अवगत
चंडीगढ़, 11 जनवरी 2022
सेक्टर-56 में कुछ दिनों से कालोनीवासियों को पेश आती पानी की समस्या के हल के लिए आज नवनियुक्त पार्षद मनउवर अपनी टीम को लेकर टयूबवैल पर पहुंच गए। पार्षद मनउवर ने मौके पर ही अधिकारियों को फोन लगाते हुए टयूबवैल की दयनीय स्थिति से अवगत करवाया। इस मौके कालोनी वासी बीरबल, सलीम खान, गामा प्रसाद, शेर सिंह व विशाल भूषण भी मौजूद थे।
और पढ़ें :-भगवा आतंक के नाम पर यूपीऐ सरकार ने मेरे खिलाफ 400 करोड़ खर्च किए, नहीं बना सकी आरोपी: इंद्रेश कुमार
मौके पर मौजूद कालोनीवासियों ने पार्षद मनउवर को बताया कि बीते 10-12 दिनों से पानी का लॉ प्रेशर आ रहा है तथा पहली व दूसरी मंजिल पर पानी बिल्कुल भी नहीं चढ़ पा रहा है। पार्षद मनउवर द्वारा तुरंत ही कालोनी में स्थित टयूबवैल पर जाकर स्थिति का जायजा लिया गया, जहां पहले तो टयूबवैल आप्रेटर को साफ-सफाई व्यवस्था बनाने के लिए कहा तथा तुरंत ही संबंधित अधिकारियों को फोन पर इस संबंधी अवगत करवाया, जिन्होंने कालोनीवासियों को पेश आ रही समस्या का तुरंत ही हल करने विश्वास दिलाया।

English






