चंडीगढ़, 3 सितंबर – हरियाणा के सूचना जन सम्पर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक डॉ.अमित अग्रवाल ने कहा कि देश भर में मनाए जा रहे आजादी के 75वें अमृत महोत्सव को हरियाणा में केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा जारी दिशानिर्देशों के अनुरूप अनूठे ढंग से मनाया जा रहा है।
डॉ. अमित अग्रवाल केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव श्री अपूर्व चन्द्रा द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से राज्यों के सूचना जन सम्पर्क विभागों के अधिकारियों के साथ आजादी के अमृत महोत्सव के आयोजन पर की जा रही तैयारियों पर बुलाई गई बैठक में हरियाणा राज्य का पक्ष रख रहे थे।
उन्होंने केन्द्रीय सचिव को अवगत करवाया कि 12 मार्च, 2021 से हरियाणा में आजादी के अमृत महोत्सव के आयोजन की शुरूआत की गई थी और कल मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने ‘आजादी के आंदोलन में हरियाणा का योगदान’ विषय पर चण्डीगढ़ स्थित हरियाणा सिविल सचिवालय में डिजीटल प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। प्रदर्शनी में स्वतंत्रता संग्राम में स्थानीय व गुमनाम नायकों से सम्बन्धित लेखों एवं फोटोज के साथ-साथ वर्ष 1966 में हरियाणा के गठन के बाद से अब तक हरियाणा में हुए विकास की तुलनात्मक जानकारी उपलब्ध करवाई है। यह प्रदर्शनी प्रदेश के सभी स्कूलों, कॉलजों व अन्य शिक्षण संस्थानों में लगाई जाएगी।
इस दौरान स्वतंत्रता आन्दोलन से जुड़े विभिन्न विषयों पर निबन्ध लेखन, स्लोग्न, कवि सम्मेलन इत्यादि का आयोजन करवाया जाएगा। सूचना, जन सम्पर्क एवं भाषा विभाग को आजादी के अमृत महोत्सव के आयोजन के लिए नोडल विभाग बनाया गया है। विभाग द्वारा स्कूल शिक्षा, खेल एवं युवा मामले, अभिलेखागार, महिला एवं बाल विकास तथा जिला उपायुक्तों के साथ समन्वय कर अगस्त, 2022 तक के कार्यक्रमों का रोड मैप तैयार किया गया है।
डॉ. अमित अग्रवाल ने केन्द्रीय सचिव को हरियाणा के कुछ महत्वपूर्ण व आइॅकोनिक कार्यक्रमों के बारे भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आजादी की प्रथम चिंगारी मेरठ से शुरू न होकर हरियाणा के अम्बाला से शुरू होने के सबूत गजट व अन्य दस्तावेजों में दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि इस कड़ी में अम्बाला में दिल्ली-चण्डीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर 25 एकड़ भूमी पर लगभग 300 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से सूचना, जन सम्पर्क एवं भाषा विभाग द्वारा एक भव्य युद्घ स्मारक का निर्माण करवाया जा रहा है और यह मई, 2022 तक बनकर तैयार होना आपेक्षित है।
केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव श्री अपूर्व चन्द्रा ने कहा कि हरियाणा के खिलाडिय़ों ने ऑलम्पिक खेलों में बेहतर प्रदर्शन किया है। आजादी के अमृत महोत्सव समारोह में भी ऐसे खिलाडिय़ों को शामिल किया जाना चाहिए ताकि वे युवाओं के लिए प्ररेणा स्त्रोत बने सकें।
डॉ. अमित अग्रवाल ने कहा कि हरियाणा ने इसे पहले ही कार्यक्रमों में शामिल किया हुआ है। विभाग सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की स्थानीय मीडिया यूनिट, जिनमें पत्र सूचना कार्यालय, दूरदर्शन व आकाशवाणी शामिल हैं, के साथ निरन्तर सम्पर्क में है तथा समारोह से जुड़ी हर जानकारी सांझी करवाई जा रही है।
वीडियो कॉफ्रेसिंग में विभाग के अतिरिक्त निदेशक (क्षेत्र) डॉ. कुलदीप सैनी भी उपस्थित थे।

English






