
चंडीगढ़ , 9 सितम्बर – हरियाणा के उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि राज्य सरकार गांवों के लोगों का जीवन स्तर ऊपर उठाने के लिए विभिन्न योजनाएं क्रियान्वित कर रही है , क्योंकि आज भी आबादी का दो -तिहाई से अधिक हिस्सा ग्रामीण क्षेत्रों में रहता है।
डिप्टी सीएम आज नई दिल्ली में गुरुग्राम तथा मानेसर से उनसे मिलने आये लोगों से बातचीत कर रहे थे। मानेसर को उपमंडल का दर्जा दिलाए जाने की बाबत गुरुग्राम व मानेसर के लोगों ने डिप्टी सीएम श्री दुष्यंत चौटाला को फूलों का गुलदस्ता भेंट कर उनका आभार व्यक्त किया।
ज्ञात रहे कि इसराना को उपमंडल बनाये जाने पर कल भी इसराना क्षेत्र के लोग उपमुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करने पहुंचे थे।
हरियाणा सरकार ने हाल ही में प्रदेश में 8 नए उपमंडल बनाने की घोषणा की है। इनमें भिवानी जिले में बवानीखेड़ा, गुरुग्राम जिले में मानेसर, जींद जिले में जुलाना, करनाल जिले में नीलोखेड़ी ,महेंद्रगढ़ जिले में नांगल चौधरी, पानीपत जिले में इसराना, रोहतक जिले में कलानौर तथा यमुनानगर जिले में छछरौली को उपमंडल बनाया गया है।
इस अवसर पर श्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि राज्य सरकार कृषि और किसान के हित में कई काम कर रही है। कृषि तथा किसान कल्याण विभाग द्वारा मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल संचालित किया जा रहा है ताकि किसानों के भूमि रिकॉर्ड और फसल की खरीद और अन्य सरकारी लाभों के लिए बोई गई फसल का पंजीकरण और सत्यापन किया जा सके।
उन्होंने कहा कि मेरा पानी मेरी विरासत योजना का शुभारंभ किया गया है। जो किसान अपने खेत में धान न लगाकर उसे खाली रखते हैं, उन्हें भी इस योजना का लाभ मिलेगा। फसल विविधिकरण करने वाले किसानों को 7,000 रूपये प्रति एकड़ के हिसाब से वित्तीय सहायता राशि विभाग द्वारा गठित कमेटी के भौतिक सत्यापन उपरान्त सीधे किसानों के बैंक खातों मेें जमा करवा दी जायेगी।
डिप्टी सीएम ने आगे कहा कि राज्य सरकार ने मूल्य में उतार-चढ़ाव के कारण होने वाले नुकसान/जोखिम को कम करने, बाजरा किसानों के लिए लाभकारी कीमतों और स्थिर वातावरण को सुनिश्चित करने के लिए 2021 से भावांतर भरपाई योजना नई राज्य योजना शुरू की है ।

English





